कवर्धा, 10 मई 2023। कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल राज, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनुपमा तिवारी के मार्गदर्शन में जिला अस्पताल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 09 मई गुरुवार को मातृत्व शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यकतानुसार उचित सलाह व दवाइयां दी गई। शिविर में आसपास के क्षेत्र की बड़ी संख्या में महिलाएं स्वास्थ्य जांच कराने अस्पताल पहुंची।
1 हजार 494 महिलाओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
जिले के सभी अस्पताल में दर्जनों गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित की गई। स्वास्थ्य केन्द्रों में आयोजित जांच शिविर में हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, ब्लड ग्रुप, एचआईवी सहित गर्भस्थ शिशु की गतिविधि को देखा गया। विभिन्न गांवों की 1 हजार 494 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में प्रसव वाली महिलाओं को अपने निकटतम बैंक में खाता खुलवाने का निर्देश दिया गया ताकि प्रसव के उपरांत हितग्राहियों के खाते पर राशि भेजी जा सके। इस दौरान महिलाएं में एनिमिया के लक्षण वाले महिलाओं को जरूरत की दवाएं दी गई, साथ ही उन्हें सुरक्षित प्रसव की जानकारी भी दिया। गर्भवती महिलाओं को नियमित जांच कराने और मितानीन दीदियों के सतत संपर्क में रहने का सलाह भी दिया गया।