
दिनांक 27.09.2024 को स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, कवर्धा में समाज कल्याण विभाग, जिला कबीरधाम द्वारा ‘‘नशामुक्ति थीम’’ पर भाषण, चित्रकला तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नशा मुक्त भारत अभियान’’ (NMBA) के तहत् मद्यपान एवं अन्य मादक द्रव्यों/पदार्थों तथा नशीली दवाओं के दुरूपयोग की रोकथाम तथा नशामुक्ति हेतु स्कूली विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से ‘नशामुक्ति थीम’’ पर भाषण, चित्रकला तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया। कार्यक्रम के समापन के दौरान कार्यक्रम में उपस्थित समस्त विद्यार्थियों/ अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा नशामुक्ति हेतु शपथ लिया गया।
