डॉ. अभिषेक पल्लव, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं विकास कुमार (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, पुष्पेन्द्र बद्येल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 आदर्श आचार संहिता के दौरान जिला क्षेत्र के निगरानी, गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध शत्-प्रतिशत कार्यवाही किये जाने एवं सकुनत से फरार आपराधियों की पतासाजी किया जाकर विरूद्ध जारी लंबित स्थायी वारंट एवं गिरफ्तारी वारंट की तामिली किये जाने विशेष अभियान चलाये जाने सभी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के पालन में थाना एवं पुलिस चौकी प्रभारियों द्वारा आदर्श आचरण संहिता के दौरान 29 स्थायी वांरट एवं 392 गिरफ्तारी वारंट के वांरटियों की पतासाजी कर उक्त वांरटो की तामिली कराया जाकर वांरटियों को माननीय न्यायालय मे प्रस्तुत किया गया है।
Related Articles
Check Also
Close