कबीरधामकवर्धा

लोकसभा निर्वाचन 2024 : जिले के दोनों विधानसभा में डाकमत पत्र के माध्यम से दिव्यांग और 85 वर्ष से उपर बुजुर्ग 77 मतदाताओं ने घर बैठे किया मतदान

कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के कुल 166 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने का लक्ष्य

 

कवर्धा, 15 अप्रैल 2024। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समय सारणी के मुताबिक राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कबीरधाम जिले के पंडरिया और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के चालीस प्रतिशत से उपर दिव्यांग और 85 वर्ष से उपर बुजुर्ग कुल 166 मतदाताओं द्वारा डाक मतपत्र घर बैठे मतदान के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन 2024 में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन 166 मतदाताओं के घर पहुंचने के लिए आयोग के अनुपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  जनमेजय के निर्देश पर आज मतदान दल रवाना की गई थी। आज दोनों विधानसभा में कुल 77 दिव्यांग और 85 वर्ष से उपर बुजुर्ग मतदाताओं ने घर बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां बताया गया कि विधानसभा पंडरिया में 18 और कवर्धा में 59 मतदाताओं ने मतदान किया। विधानसभा पंडरिया 71 के लिए 3 रूट और 72 कवर्धा के लिए 7 रूट निर्धारित किए गए है। जहां मतदान दल द्वारा मतदान की प्रक्रिया कराई जा रही है। इसके लिए 10 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए है, जो मतदान के हर पहलुओं पर नजर रख रही है। 2 माइक्रो आब्जर्वर रिजर्व रखा गया है। इस कार्य की विडियोग्राफी भी करवाई जा रही है। आज 81 मतदाताओं द्वारा मतदान किया जाना था। जिसमें 77 मतदाताओं ने मतदान किया, इसमें 03 मतदाता अनुपस्थित और 01 मतदाता की मृत्यु हो गई है। अनुपस्थित 03 मतदाता को 18 अप्रैल को मतदान का दूसरा अवसर दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 15 और 16 अप्रैल को डाक मतपत्र के माध्यम से 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता और दिव्यांगजनों को घर पहुंचकर मतदान का कार्य संपादित कराया जाना है। डाक मतपत्र संपादित के दौरान राजनैतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधि, बीएलओ, ग्राम सचिव उपस्थित रहेंगे। समस्त प्रक्रिया की विडियोंग्राफी भी कराई जाएगी। कबीरधाम जिले के 166 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने घर बैठे डाक मतपत्र पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सहमति दी है। राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र अंतर्गत जिले में 166 मतदाताओं के घर पहुंचकर मतदान कार्य कराया जाएगा। पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में 36 मतदाताओं के घर पहुंचकर मतदान कार्य कराया जाएगा, जिसमें 07 दिव्यांग और 29 मतदाता 85 वर्ष से अधिक उम्र के है। पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए 06 रूट बनाएं गए है। इसी प्रकार कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में कुल 130 मतदाताओं के घर पहुंचकर मतदान कार्य कराया जाएगा, जिसमें 39 दिव्यांग और 91 मतदाता 85 वर्ष से अधिक उम्र के है। कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के लिए 15 रूट बनाएं गए है। इसके बाद 15 और 16 अप्रैल को डाक मत पत्र से मतदान करने में वंचित मतदाताओं को 18 अप्रैल को दूसरा और अवसर प्रदान किया जाएगा।

Advertisement Advertisement 2 Advertisement 3 Advertisement 4

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button