
करते हुए। बताया कि देश की कुल आबादी में आधि आबादी महिलाओं का है और देश में महिलाओं की भूमिका जो देखने को मिल रही है वो कांग्रेस की देन है नगरीय निकाय ,पंचायती राज व्यवस्था के माध्यम से आज महिलायें प्रतिनिधित्व की रूप में काम कर रही है इसी के माध्यम आज लोक सभा विधानसभा में भी महिलायें पहुँच कर अपनी छाप बना रही है कांग्रेस संविधान में व्यवस्था कर बराबरी का पुरुष के बराबर एक वोट का अधिकार देकर महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है एक तरफ़ केंद्र सत्तासीन भाजपा की मोदी सरकार संविधान को बदलना चाहता है वे नहीं चाहते कि महिलायें आगे आये वे हमारे मौलिक अधिकार से वंचित करना चाहते है हम सब को समझना पड़ेगा कि देश ख़तरे में है,हमारा लोकतंत्र ख़तरे में है आप सभी सजग हो जाये देश अमन चैन व शांति स्थापित करना है तो केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाना होगा इसी कड़ी में हमारे राजनांदगाँव लोकसभा माननीय भूपेश बघेल को पंजा छाप में बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाना है
