
आदर्श गौरव ग्राम चचेडी में आयोजित श्री विष्णु यज्ञ एवं श्रीमदभागवत परायण सह श्रीराम कथा में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी जी शामिल हुआ तथा यज्ञशाला का परिक्रमा किया साथ ही श्रीरामचरित मानस कथा रसपान किया और कथावाचिका पूज्या सुमन किशोरी जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।साथ में विनोद चंद्रवंशी जी,लोमश चंद्राकर जी अध्यक्ष पनेका सोसायटी, व्यास चंद्राकर जी जिला महासचिव युवा कांग्रेस,शिवेंद्र चंद्राकर जी अध्यक्ष गौठान समिति,देवानन्द सोनी जी,राजकुमार देवांगन उपसरपंच चचेडी रामकृष्ण देवांगन डिकेश्वर चंद्राकर जी व आसपास के समस्त श्रद्धालु उपस्थित रहे।
