कबीरधामकवर्धा

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण का किया अवलोकन

निर्वाचन के कार्यों का सफलतापूर्वक संपादन के लिए पूरी गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें-कलेक्टर महोबे

लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए विधानसभा क्षेत्र 71 पंडरिया और विधानसभा क्षेत्र 72 कवर्धा के लिए मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण स्वामी करपात्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कवर्धा में मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षण कार्यो का अवलोकन किया। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन महत्वपूर्ण कार्य है, इसे गंभीरता से लेते हुए कार्य करें। मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसे सावधानी पूर्वक समझते हुए ग्रहण करें। उन्होंने मास्टर ट्रेनरों से कहा कि वीवीपैट, ईव्हीएम, कंट्रोल यूनिट का प्रयोग करके दिखाएं। इसके साथ ही मॉकटेस्ट भी करें।

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने मतदान दल में शामिल अधिकारी-कर्मचारी को उनके कार्यो एवं दायित्वों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अपने कार्यों का सफलतापूर्वक संपादन करने के लिए पूरी गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने कहा। उन्होंने निर्वाचन कार्य को अति आवश्यक एवं विशेष प्राथमिकता वाला कार्य बताते हुए त्रुटी रहित ढंग से अपने कार्य को संपादन करने कहा। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों ने वीवीपैड, कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट संचालन संबंधित प्रशिक्षण दी गई। जिसमें ईवीएम की पूरी प्राक्रिया से अवगत कराया गया। मॉकपोल करने के पश्चात ईव्हीएम संचालन की पूरी जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से दिया गया।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए विधानसभा क्षेत्र 71 पंडरिया और विधानसभा क्षेत्र 72 कवर्धा के लिए मतदान दल के गठन के पूर्व सभी विभाग के कर्मचारियों का प्रशिक्षण 27 मार्च से 01 अप्रैल 2024 तक दो पालियों में सुबह 10 बजे से 01 बजे एवं दोपहर 02 बजे से 05 बजे तक दिया जा रहा है। इन प्रशिक्षणों में 04 हजार 978 कर्मचारियों को 24 मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसी प्रकार मतदान अधिकारी एवं महिला अधिकारियों को भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। अवलोकन के दौरान जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल, कवर्धा एसडीएम अनुपम टोप्पो, तहसीलदार उपेन्द्र किंडो नायब तहसीलदार हुलेश्वर पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी योगदास साहू, सहायक संचालक एमके गुप्ता उपस्थित थे।

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button