कबीरधामकवर्धा

कबीरधाम जिले में 56 बसाहट (पीजीटीवी) के लिए बनेगी 186.20 किलोमीटर लंबाई की नवीन सड़क

उपमुख्यमंत्री शर्मा के निर्देश पर कबीरधाम जिले में पीएम जनमन योजना का हो रहा तेजी से क्रियान्वयन

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के विशेष प्रयासों से कबीरधाम जिले में पीएम जनमन योजना के तहत 47 नवीन सड़क निर्माण कार्य के लिए 135 करोड़ 72 लाख 84 हजार रूपए स्वीकृति मिली है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में तथा उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कबीरधाम जिले में इस योजना में 56 बसाहट (पीजीटीवी) बसाहटों के बारहमासी सड़क से जोड़ने के लिए 186.20 किलोमीटर लंबाई से नवीन सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति दी गई है। 47 नवीन सड़क निर्माण कार्य के लिए 135 करोड़ 72 लाख 84 हजार रूपए स्वीकृति मिलने पर कबीरधाम जिले के क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री साय और उपमुख्यमंत्री शर्मा, पंडरिया विधायक भावना बोहरा के प्रति आभार प्रकट किया है।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत सरकार द्वारा देश के 16 राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों के विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों वाले बसाहटों के 100 या अधिक की आबादी वाली प्रत्येक बसाहट के लिए सड़क कनेक्टिविटी के माध्यम से सड़क बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ राज्य के कबीरधाम जिला अंतर्गत प्रथम चरण में 47 सड़कों से 56 बसाहटों (पीजीटीवी) के बारहमासी सड़क से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है।

कबीरधाम जिले के इन सड़कों को मिली स्वीकृति

छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण पिर.कि.इकाई कवर्धा के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि पीएम जनमन योजना के तहत 47 नवीन सड़क निर्माण कार्य के लिए 135 करोड़ 72 लाख 84 हजार रूपए स्वीकृति मिली है। इन सड़कों में कवर्धा विधानसभा अंतर्गत ग्राम मेन रोड बांटीपथरा से छिंदपुर, इन्द्रीपानी से लालमाटी, दलदली मेन रोड दुर्जनपुर से घाटमुंडा, केसमर्दा से बोदई, बांकी, दलदली मेन रोड केसमर्दा से रब्दा, बांटी पथरा से पड़ियाधरान, बोदई से खुर्रीपानी, मेन रोड से कुरकी, दलदली मेन रोड से गभौड़ा, मेन रोड बैजलपुर से बिगरहा, बांटीपथरा से बीचपारा, भुरसीपकरी से चितावर, कबराटोला से डीलवापारा, कोयलारी से मोदियापथरा, मेन रोड से बरटोला, मेन रोड से बाघमड़ा, हड़ही, भरतपुर से लीलादादर, मुड़घुसरी ए से सरई, चिमरा मेनरोड से बरभांवर मिडिल स्कूल तक, मेन रोड आमापानी से खिचराही, मेन रोड से धारपथरा, मेन रोड पगवाही से बेलापानी, आमापानी से माचापानी, सिंघनपुरी से बैगाडेरा, बरपानी से झुरगीदादर, सिंघारी छुईखदान से कुरूलुपानी मेनरोड रेंगाखार रोड से परसाही बैगापारा, मेन रोड से दुर्जनपुर, बैगापारा मेन रोड शंभुपीपर से बरहापानी, दलदली रोड कोटनापानी से जामपानी, मेनरोड पंडरीपानी से सौरू गांव शामिल है।
उन्होंनें बताया कि इसी तरह पंडरिया विधानसभा अंतर्गत ग्राम माठपुर से नागाडबरा, मुनमुना से कमराखोल, बकेला से मुरकी, चतरी से ईमलीटोला, माहीडबरा से कौवानार, लेलियापानी लेदरा से अजवाईनबाह, सेंदूरखार से सेजाडीह, अमनिया बांगर रोड राहीडांड से चाऊरडोंगरी, मेनरोड कामठी से बैगापारा, कांदावनी से बंसाटोला, मेनरोड से डफरापानी, रूखमीदादर से सांईटोला, तेलियापानी लेदरा से तिनगढ्ढा, अमनिया से अमलीटोला, बंदौरा से परेवाछापर जामुनपानी और ग्राम अमनिया से बरटोला शामिल है।

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button