कबीरधामकवर्धा

साधराम हत्याकाण्ड के बाद सांसद को पाकिस्तान के अज्ञात नम्बर से मिली धमकी पर जताई चिंता*

 

कवर्धा। बीते जनवरी महिने की 21 तारीख को जिला मुख्यालय कवर्धा से महज दो किलो मीटर दूर ग्राम लालपुर कला में एक सोची समझी साजिश और मानसिकता के चलते निर्दोष चरवाहा की धारदार हभियार से गला रेतकर की गई हत्या, हत्या को अंजाम देने वाले आरोपियों का आतंकवादी कनेक्शन और अब ठीक एक महिने बाद 22 फरवरी को जिला मुख्यालय कवर्धा के निवासी एवं राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पाण्डेय को पाकिस्तान के एक अज्ञात मोबाईल नम्बर से उठा लेने की धमकी, निश्वित रूप से चिंतनीय है। कवर्धा में एक के बाद एक सामने आ रही ऐसी ही घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए शुक्रवार को जिला भाजयुमो द्वारा अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया और साधाराम हत्याकाण्ड से लेकर सांसद संतोष पाण्डेय को पाकिस्तान के अज्ञात नम्बर से मोबाईल पर धमकी दिए जाने के मामले की सूक्ष्म जांच कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। इस संबंध में जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक साहू, जिला भाजपा उपाध्यक्ष कैलाश चन्द्रवंशी तथा जिला भाजयुमो के अध्यक्ष मनीराम साहू ने एक स्वर में कहा कि बीते कुछ वर्षो में जिस ढंग से राजनैतिक संरक्षण देकर कबीरधाम जिले में एक विशेष विचारधारा के लोगों को मजबूत किया गया है और उन्हें बाहरी ताकतों से जोड़कर जिले में अशांति, सांप्रदायिकता, भय, आतंक फैलाने का प्रयास किया जा रहा है, उसके घातक परिणाम अब सामने आने लगे हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन को एक अभियान चलाकर जिले में निवासरत सभी बाहरी लोगों की पहचान करनी चाहिए और इस बात का भी पता लगाना चाहिए है कि आखिर इन आतंकी विचारधारा के स्थानीय तथा बाहरी लोगों को किसका समर्थन प्राप्त है। इन्हें कहां से और किसके द्वारा फंडिंग की जा रही है तथा उन्हें किस मंशा से संरक्षण दिया गया है। भाजपा पदाधिकारियों ने आशंका जाहिर करते हुए कहा है कि जिस ढंग से साधराम हत्याकाण्ड के आरापियों के कनेक्शन आतंकवादियों से सामने आए है उसे देखते हुए संभावना है कि कवर्धा जिले में भी आतंकवादियों के स्लीपर सेल सक्रिय हो सकते है जिसकी जांच की जानी चाहिए। उन्होने कहा कि ऐसे सभी लोगों की पहचान कर उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी किए जाने की मांग को लेकर ही आज भाजयुमो जिलाध्यक्ष मनीराम साहू के नेमृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक साहू , महामंत्री संतोष पटेल, जिला उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष मनीराम साहू, शहर मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, पिपरिया मंडल अध्यक्ष सुनील साहू, भाजयुमो महामंत्री योगेश चंद्रवंशी, रामविलास चंद्रवंशी, तुकेश चंद्रवंशी, मनोज बंजारे, मनहरण कौशिक, अजय ठाकुर, अनिल साहू, नरेश साहू, देवा चौबे, योगेश महाजन, मुकेश सेन, योगेश ठाकरे, कमलेश द्विवेदी, भूपेन्द्र सिंह, दिनेश विश्वकर्मा, संजय मिश्रा, दीना, रमाकांत, नीलकमल, दीपक सिन्हा, राकेश साहू सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।
——————-

Advertisement Advertisement 2 Advertisement 3 Advertisement 4

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button