
- कवर्धा -: कुर्मी कुल शिरोमणि शिवाजी महाराज के 394 वां जन्मजयंती के पावन अवसर पर चंद्रनाहूं युवा कुर्मी क्षत्रिय समाज कवर्धा राज द्वारा बड़े ही धूम धाम के साथ पूरे नगर में मोटर सायकिल रैली, झांकी व शोभा यात्रा निकालकर धूमधाम से जन्मजयंती मनाया गया।
उपरोक्त आयोजन चंद्रनाहू युवा कुर्मी क्षत्रिय समाज कवर्धा राज के युवा अध्यक्ष विरेन्द्र चंद्रवंशी के नेतृत्व में आयोजित किया गया, मोटरसाइकिल रैली व शोभायात्रा में लगभग पांच सौ मोटरसाइकिल के साथ नगर के कुर्मी छात्रावास से प्रारंभ होकर वीर शिवाजी चौक पहुँचकर क्षत्रपति शिवाजी महाराज के तैलचित्र की पूजा अर्चना करके भारत माता चौक, राजमहल चौक, बूढ़ा महादेव, राम मंदिर , सराफा लाइन, मुख्य बाजार, पुराना मंडी, बस स्टैंड होते हुए पुनः कुर्मी छात्रावास में आकर रैली का समापन किया गया।
द्वितीय सत्र के कार्यक्रम में सामाजिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ युवा अध्यक्ष के स्वागत उद्बोधन से हुआ। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में सर्व कुर्मी समाज के अध्यक्ष श्री लालजी चंद्रवंशी, अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री लालबहादुर चंद्रवंशी,बद्री वर्मा , शिवप्रसाद वर्मा वीरेन्द्र चंद्राकर, तुकाराम चंद्रवंशी,कमल चंद्रवंशी,सतीश चंद्रवंशी एवं जिला,उपक्षेत्र के सभी पदाधिकारी गण, केंद्रीय प्रतिनिधि गण सहित जिले के समस्त कुर्मी समाज के लोग उपस्थित रहे…
