इंदौरीकबीरधामकवर्धाकुई कुकदुरकुंडातरेगांव जंगलपंडरियापांडातराईपिपरियाबोडलारणवीरपुररेंगाखार जंगलसहसपुर लोहारा

ठाकुर देव चौक-जुनवानी मार्ग पर निर्माण कार्य की कछुआ चाल जारी, बार-बार निरीक्षण के बावजूद नहीं दिख रहा असर, रहवासियों को हो रही भारी परेशानी

[ad_1]

कवर्धा। शहर के ठाकुर देव चौक से जुनवानी मार्ग तक जारी सड़क और नाली निर्माण कार्य ने आम नागरिकों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। एक ओर जहां कलेक्टर गोपाल वर्मा ने आज इस कार्य का औचक निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच की, वहीं दूसरी ओर स्थानीय रहवासी और राहगीर निर्माण कार्य की धीमी गति से खासे परेशान हैं।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर वर्मा ने निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया कि कार्य में तेजी लाई जाए और आगामी वर्षा ऋतु से पहले इसे हर हाल में पूर्ण किया जाए। उन्होंने नाली निर्माण की गुणवत्ता की जांच के लिए स्वयं बेस की खुदाई की, जो मानकों के अनुरूप पाई गई।

गौरतलब है कि कलेक्टर इससे पहले भी इस मार्ग का निरीक्षण कर चुके हैं, और निर्माण एजेंसी को कार्य में सुधार के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद कार्य की रफ्तार में कोई उल्लेखनीय परिवर्तन नजर नहीं आ रहा।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि निरीक्षण अब केवल औपचारिकता बनकर रह गए हैं, क्योंकि ज़मीनी हकीकत में बदलाव नहीं दिखता। रहवासियों ने बताया कि पिछले कई सप्ताहों से निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में धूल, कीचड़ और आवागमन में भारी अवरोध की स्थिति बनी हुई है। पैदल चलना मुश्किल हो गया है, वहीं दोपहिया वाहन चालकों को भी रोज़ जोखिम उठाना पड़ रहा है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि, “रास्ता खुदा पड़ा है, न गाड़ी निकल पा रही है, न लोग ठीक से चल पा रहे हैं। बच्चे स्कूल जाने में लेट हो रहे हैं, और अगर बारिश आ गई तो हालत और भी बिगड़ जाएगी।”

प्रशासन की सतर्कता और निर्देशों के बावजूद कार्य की वास्तविक प्रगति जनता की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर रही है। क्षेत्रीय नागरिकों की मांग है कि निर्माण कार्य की गति तुरंत बढ़ाई जाए और तब तक के लिए अस्थायी वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाए, जिससे जनजीवन सामान्य हो सके।



[ad_2]
Source link

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button