विकसित भारत के साथ आदर्श ग्राम का संदेश देता जिला पंचायत की झांकी को 75 वे गणतंत्र दिवस के परेड में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। आदर्श ग्राम में स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण के अंतर्गत ओडीएफ प्लस गांव तथा गरीबों के लिए पक्का आवास निर्माण सहित मूलभूत सुविधाओं को दर्शाया गया। प्रथम स्थान प्राप्त होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुशीला भट्ट ने जिला पंचायत परिवार को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी और कहा कि भविष्य में हम निरंतर इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करते रहे।
उल्लेखनीय है कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम संदीप कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में निर्मित इस झांकी ने ना केवल स्वच्छता का संदेश दिया वरन आम जनता के बीच केंद्र एवं राज्य शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का मनमोहन प्रस्तुतीकरण किया गया। जिला पंचायत की झांकी के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा का आई ई सी रथ भी चल रहा था जिसमें विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की जानकारी दी जा रही थी। इसके अतरिक्त ग्राम नेवारी के डंडा नृत्य पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ी गीत के साथ मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। बेहतर प्रस्तुतीकरण एवं शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला पंचायत की झांकी को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित करने पर जिला पंचायत की पूरी टीम ने प्रसन्नता जाहिर की।