गौ सेवक साधराम यादव निवासी ग्राम -लालपुर कवर्धा का गला रेत कर निर्मम हत्या करने वाले मुख्य आरोपी अयाज खान के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर। अवैध निर्माण पर नगर पालिक राजस्व विभाग की सयुक्त कार्यवाही । भारी पुलिस बल के बीच प्रशासन ने अवैध निर्माण को किया बुल्डोज ।
आपको यहाँ बताना लाज़मी होगा साधराम यादव के निर्मम हत्या के बाद क्षेत्र में आक्रोश है बूधवार को स्थानीय सिग्नल चौक पर चक्का जाम कर ग्रामीणों ने अपराधियो को फांशी देने की माँग रखी थी । मामले के संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड़ मोड़ पर है । हत्या के आरोप में 6 अपराधियों को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया जिसमे 1 व्यक्ति नाबालिग है सभी के सभी धर्म विशेष के लोग है ।