
खैरझिटी-:
अयोध्या में हो रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हमारे ग्राम ग्राम खैरझिटी पुराना में महामाया मंदिर पर रात्रि 8बजे से रामायण कथा, प्रातः प्रभातफेरी, व सुबह 8बजे से कलश यात्रा, प्रभु श्री राम की झांकी शोभायात्रा, एवं महा आरती और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें ग्राम के मानस मंडली एवम् युवाओं के द्वारा समस्त ग्राम वासी खैरझिटी के भागीदारी से कार्यक्रम की सफलता पूर्वक आयोजन किया
साथ ही ग्राम गौरकापा में भी कलश यात्रा समस्त ग्राम वासी द्वारा किया गया
