छत्तीसगढ़रायपुर

500 साल पुराने मठ में प्रभु राम का स्वर्ण श्रृंगार

70 किलो स्वर्णाभूषण से सजाया गया; रायपुर के कौशल्या मंदिर में मनेगी दिवाली

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा पर रायपुर भी राममय हो गया है। शहर में 50 से अधिक सार्वजनिक जगहों पर दीप जलेंगे और आतिशबाजी होगी। शाम होते ही नजारा दीपावली सा होगा। रायपुर के 500 साल पुराने दूधाधारी मठ में भगवान राम की प्रचीन प्रतिमा को सोने से सजाया गया। चंदखुरी स्थित कौशल्या माता मंदिर में दिवाली की तरह दीप जलेंगे।

जानकारी के मुताबिक रामलला प्राण प्रतिष्ठा जब अयोध्या में होगी। इसके बाद चंदखुरी स्थित कौशल्या धाम में शाम के वक्त रामोत्सव का भव्य आयोजन होगा। संस्कृति और पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य और सांसद सुनील सोनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार मानस गायन और भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे।

22 जनवरी को रायपुर में कहां- क्या आयोजन

जगह आयोजन
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का LIVE टेलीकास्ट
नवा रायपुर चौक चौराहे पर रामधुन और भजन
जैतूसाव मठ श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमानजी की प्रतिमाओं का विशेष श्रृंगार
गुढ़ियारी 31 फीट ऊंची भगवान राम की प्रतिमा स्थापना
कौशल्या धाम 21 हजार दीए जलाकर दीपोत्सव मनाया जाएगा
दूधाधारी मठ के भीतर की तस्वीर।
दूधाधारी मठ के भीतर की तस्वीर।

कौशल्या धाम में भव्य आयोजन

छत्तीसगढ़ शासन के पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे भव्य रामोत्सव का आयोजन माता कौशल्या धाम परिसर में शाम 5ः30 बजे से होगा। इस मौके पर विशेष डाक टिकट विमोचन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लोक कलाकार राकेश तिवारी एवं साथी द्वारा राम वन गमन नृत्य नाटिका की प्रस्तुति कार्यक्रम में देंगे।

इसके अलावा गोपा सान्याल एवं साथी द्वारा राम भजन, अल्का चंद्राकर एवं साथी द्वारा भजन, जसगीत एवं लोकगीत के साथ ही अनेक मानस मंडली द्वारा मानस गायन की प्रस्तुति देगी।

चंदखुरी के मंदिर में भी होंगे कार्यक्रम।

जानिए कहां क्या हो रहा

  • दूधाधारी मठ

जिला प्रशासन द्वारा दूधाधारी मठ, मठपारा में विशेष पूजा की जा रही है। यहां मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल और अध्यक्षता सांसद सुनील सोनी ने की। महंत रामसुंदर दास भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मानस मंडलियां मानस गान करेंगे और उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।

करीब 500 वर्ष पुराने दूधाधारी मठ में भगवान बालाजी का विशेष स्वर्ण श्रृंगार किया गया है। स्वर्ण श्रृंगार साल में सिर्फ तीन बार विजयादशमी, राम नवमी और कृष्ण जन्माष्टमी के मौके निकलता है। पहली बार जनवरी में इसे निकाला गया। करीब 65 से 70 किलो सोने से भगवान का स्वर्ण श्रृंगार बना है।

मठ में बालाजी जी स्वामी मंदिर और राम पंचायती मंदिर है। बालाजी जी स्वामी मंदिर में भगवान राम चतुर्भुज रूप में विराजित हैं। राम पंचायती मंदिर में भगवान श्रीराम माता जानकी के साथ अपने चारों भाइयों राम ,लक्ष्मण ,भरत शत्रुघ्न के साथ विराजित हैं।

  • हनुमान मंदिर

रायपुर के इंटरनेशनल स्वीमिंग पूल के पास हनुमान मंदिर में खास आयोजन होगा। यहां 1000 दीयों से महाआरती, 5 हजार दीपक जलाए जाएंगे, महाआरती, रामचरित मानस ,सुंदरकांड, दीपउत्सव, भंडारा,रंगोली प्रतियोगिता,आतिशबाजी होगी। शाम 4 बजे से ये कार्यक्रम आयोजित होंगे।

  • राम मंदिर

हमर भांचा राम कार्यक्रम का आयोजन रायपुर के VIP रोड स्थित राम मंदिर में होगा। ये कार्यक्रम शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक होगा। यहां आतिशबाजी होगी प्रख्यात गायिका स्वस्ति मेहुल के भजन का कार्यक्रम होगा श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव आयोजन समिति इसका आयोजन करेगी।

रायपुर के प्राचीन मंदिरों को सजाया जाएगा।
रायपुर के प्राचीन मंदिरों को सजाया जाएगा।

रायपुर के दत्तात्रेय मंदिर, ब्रम्हपुरी , पुरानी बस्ती, में राम लला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव 22 जनवरी की शाम 6.00 बजे से होगी यहां दीप उत्सव, शृंगार , महा-आरती, भोग प्रसादी भजन संध्या आतिशबाजी का कार्यक्रम है।

नवा रायपुर में चौराहों पर बजेंगे राम भजन, बड़ी LED स्क्रीन में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव दिखाया जाएगा।

इंदिरागांधी कृषि विवि रायपुर में अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। विवेकानंद सभागार में सुबह 11.00 बजे से दोपहर 1.00 के दौरान यहां कुलपति समेत पूरा स्टाफ मौजूद होगा।

रायपुर के सभी आदिम आश्रम-छात्रावासों और कार्यालयों में शंखध्वनि और घंटानाद के साथ आरती पूजन करने के आदेश सरकार ने दिए हैं।

Advertisement Advertisement 2 Advertisement 3 Advertisement 4

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button