कवर्धा – 18 दिसंबर गुरु घासीदास जी की जयंती पर मान उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी की अनुपस्थिति में उनके आदेशानुसार भाजपा कार्यकर्ता जयंती के कार्यक्रम के उपलक्ष में गुरुद्वारा कवर्धा शहर ,बरबसपुर, झलका में शामिल होकर पूजा कर समस्त प्रदेशवासियों के लिए आशीर्वाद मांगा माननीय विजय शर्मा जी प्रति वर्ष जब वे कवर्धा में उपस्थित रहते थे 18 दिसंबर के उपलक्ष पर गुरुद्वारा जाते थे और वो गांव गांव में जाकर बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के कार्यक्रम में शामिल होकर आशीर्वाद लेते आ रहे हैं इस बार वह उपस्थित नहीं हो पाए उनके आदेश पर मुख्य रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए मनीराम साहू जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, चन्द्रप्रकाश चंद्रवंशी मंडल अध्यक्ष कवर्धा शहर, उमंग पांडे ,पंचराम कोशेल अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा, नरेंद्र मानिकपुरी ,रामबिलास चंद्रवंशी, निर्मल द्विवेदी, राजा टाटिया, अश्वनी देवागन विकास कुर्रे ,अमर कुर्रे, देव दिवाकर व सामाजिक गण उपस्थित रहे।