कबीरधामकवर्धाबोडला

श्री राम मंदिर से भव्य कलश यात्रा के साथ हिंदू संगम बोड़ला का आज दूसरा दिन श्री रामचन्द्र यज्ञ का शुभारंभ

श्री राम मंदिर से भव्य कलश यात्रा के साथ हिंदू संगम बोड़ला का आज दूसरा दिन श्री रामचन्द्र यज्ञ का शुभारंभ

कवर्धा — 18 जनवरी से 21 जनवरी 2023 तक चलने वाले हिंदू संगम बोडला का आज भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ ! नगर के प्राचीन मंदिर श्री राम जानकी मंदिर बोडला से हिंदू संगम स्थल बोडला तक भव्य कलश यात्रा निकाला गया जिसमे नगर के 500 से ज्यादा मातृ शक्ति ने एक ही कलर का साड़ी पहनकर कलश यात्रा में सम्मिलित हुवे साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक भी सम्मिलित हुवे दिनाक 19 जनवरी से 21जनवरी तक सुबह 8 से 12 श्री राम चंद्र हवन यज्ञ एवम् दिनाक 19 जनवरी से 21 जनवरी तक दोपहर 2 बजे से शा 5 बजे तक श्री राम कथा पूज्य श्री रामानद सरस्वती जी विवेकानंद योगाकेंद्र कन्याकुमारी के मुख से सुनने को मिलेगा विशेष कार्यक्रम मौनी अमावस्या 21 जनवरी को हिंदू परिवार समेलन के रूप में मनाए जायेगा जिसमे आयोजन समिति ने समस्त हिंदू समाज से आग्रह किया है की 21 जनवरी को आप सभी सह परिवार हिंदू संगम बोडला पहुंचे और संगठित हिन्दू समाज का परिचय दे 21 जनवरी को पूज्य संत राजीव लोचन दास महराज चित्रकूट धाम का आशीर्वचन प्राप्त होगा जो हिंदू परिवार प्रबोधन पर अपना मार्गदर्शन देंगे

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button