कबीरधामकवर्धा

संगवारी, दिव्यांग और युवा मतदान केन्द्रों की साज-सज्जा और सुविधा की हुई तारीफ

कबीरधाम जिले के पंडरिया और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के  24 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनया गया था। इन आर्दश मतदान केन्द्रों में दोनो विधानसभा क्षेत्रों के 10-10 मतदान केन्द्र कुल 20 मतदान केन्द्र को महिला प्रबंधित संगवारी मतदान केन्द्र बनया गया। इन मतदान केन्द्र में पीठासीन से लेकर मतदान दल क्रमांक 1, 2 और 3 सभी महिला कर्मचारी थे। इसी प्रकार इन दोंनो विधानसभा क्षेत्र में 1-1 मतदान केन्द्र दिव्यांग और 1-1 मतदान केन्द्र युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाया गया था। दिव्यांग मतदान केन्द्र में सभी अधिकारी-कर्मचारी दिव्यांग थे। इसी प्रकार युवा प्रबंधित मतदान केन्द्रों में युवा अधिकारी थे। इन सभी मतदान केन्द्रों में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के निर्धारित समय 8 बजे से ही स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान प्रारंभ हो गया। सभी मतदान केन्द्रों में मतदान को लेकर मतदाताओं में अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। आयोग के निर्देशानुसार इन सभी आदर्श मतदान केन्द्रों को विशेष साज सज्जा किया गया। साथ ही अपातकालीन मेडिकल स्वास्थ्य सुविधा, स्वास्थ्य कर्मचारी, सेल्फी जोन, मतदाता के लिए सहायता केन्द्र, मतदाताओं को बैठने के लिए साज सज्जा युक्त पंडाल, पीने के लिए स्वच्छ पानी सहित मुख्य मार्ग से मतदान कक्ष तक छांव एवं आर्कषक मेट बिछाया गया था। यह सभी व्यवस्थाएं मतदाताओं के लिए आकर्षण का केन्द रहा और लोगों में लोकतंत्र के इस महापर्व के लिए अभूतपूर्व उत्साह देखा गया।

पंडरिया और कवर्धा विधानसभा  के 10-10 संगवारी मतदान केंद्र

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महोबे ने बताया कि पंडरिया और कवर्धा विधानसभा में 10-10 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें सभी मतदान अधिकारी महिलाएं थी। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया के लिए मतदान केन्द्र क्रमांक 75-पंडरिया के शासकीय कन्या उ.मा. वि पंडरिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 86-रौहा के प्राथमिक शा. भवन रौहा, मतदान केन्द्र क्रमांक-130 पाण्डातराई शासकीय उ.मा.शा. कक्ष क्र.01 पाण्डातराई, मतदान केन्द्र क्रमांक-186 कुडा पूर्व माध्यमिक शाला भवन कुण्डा, मतदान केन्द्र क्रमांक-205 रैतापारा प्राथमिक शाला भवन कक्ष नं. 1 रैतापारा, मतदान केन्द्र क्रमांक-212 रूसे प्राथमिक शाला भवन रूसे, मतदान केन्द्र क्रमांक-281 इंदौरी प्राथमिक शाला भवन नया इंदौरी, मतदान केन्द्र क्रमांक-314 दशरंगपुर प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्र. 02 दशरंगपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक-332 अचानकपुर पूर्व माध्यमिक शाला भवन अचानकपुर और मतदान केन्द्र क्रमांक-339 ओडियाकला प्राथमिक शला भवन ओडियाकला को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है।
इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा के लिए मतदान केन्द्र क्रमांक-67 बोड़ला स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बोड़ला, मतदान केन्द्र क्रमांक-127 सैगोना प्राथमिक शाला भवन सैगोना, मतदान केन्द्र क्रमांक-128 समनापुर प्राथमिक शाला भवन समनापुर, मतदान केन्द्र क्रमांक-136 तिलईभाठ प्राथमिक शाला भवन तिलईभाठ, मतदान केन्द्र क्रमांक-203 शा.नवीन प्राथमिक शाला भवन पटेल मैदान क नं. 02 कवर्धा, मतदान केन्द्र क्रमांक-226 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल रानी दुर्गावर्ती चौक कवर्धा, मतदान केन्द्र क्रमांक-238 कवर्धा स्वामी आत्मानंद शास. उत्कृष्ठ हिन्दी माध्ययम विद्या.सिग्नल चौक कवर्धा कक्ष दक्षिण भाग, मतदान केन्द्र क्रमांक-224 छिरहा प्राथमिक शाला भवन छिरहा, मतदान केन्द्र क्रमांक-251 मगरदा प्राथमिक शाला भवन मगरदा और मतदान केन्द्र क्रमांक-374 स. लोहारा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सहसपुर लोहारा कक्ष क्र. 8 को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है।

दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र

कबीरधाम जिले के पंडरिया और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के लिए 01-01 दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाया गया है। इन मतदान केन्द्रों में विधानसभा पंडरिया के मतदान केन्द्र क्रमांक 342-कारेसरा प्राथमिक शाला भवन कारेसरा और विधानसभा क्षेत्र कवर्धा के मतदान केन्द्र क्रमांक 234-कवर्धा वाचनालय भवन एकता चौक दक्षिण भाग कवर्धा शामिल है।

युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र

कबीरधाम जिले के पंडरिया और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के लिए 01-01 युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र बनाया गया है। इन मतदान केन्द्रों में विधानसभा क्षेत्र पंडरिया के मतदान केन्द्र क्रमांक 357 पटपर और विधानसभा कवर्धा के मतदान केन्द्र 343 रानीदहरा शामिल है।

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button