कबीरधामकवर्धा

आतंकवाद ,अलगाववाद ,नक्सलवाद काँग्रेस की देंन –मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ*

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुनने उमड़ा स्वस्फूर्त जन शैलाब*

*छत्तीसगढ़ में डबल इन्जन की सरकार बनेगी तो विकास भी डबल होगा –योगी आदित्यनाथ*

कवर्धा- भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी विजय शर्मा के पक्ष में प्रचार करने कवर्धा पहुचें उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ . स्थानीय सरदार पटेल मैदान में ऐतिहासिक जन समूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा मेरा सौभाग्य है विधानसभा चुनाव के बहाने काशी विश्वनाथ की धरती उत्तरप्रदेश से छोटी काशी कहा जाने वाला धर्मनगरी कवर्धा आने का मौका मिला छत्तीसगढ़ भगवान श्री राम का ननिहाल है उत्तरप्रदेश माने उत्तर प्रदेश का ननिहाल है .
उन्होंने कहा छोटी सी गलती से कितना नुकसान कर देती है , भगवा ध्वज के सम्मान करने वाले राम भक्तों को लाठी से पीठा जाता है .लव जिहाद का विरोध करने वाला छोटा सा कार्यकर्ता उसकी हत्या कर दी जाती है . उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है वहां लव जेहाद ,धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाया गया है . अब कोई अवैध धर्मांतरण यूपी में नही कर सकता और करेगा तो खामियाजा भी भुगतेगा . छोटी से गलती से नुकसान होता है अन्नदाता किसानो का ,युवाओं का बहन बेटिओं का और धार्मिक पर्व का सब का नुकसान हो जाता है .
अटल विहारी जी के सपने के ने अनुरूप पिछले 15 वर्षो तक छत्तीसगढ़ का विकास हो रहा था कांग्रेस ने अपने संस्कारो के अनुरूप छत्तीसगढ़ के विकास को पूरी तरह बाधित कर दिया. कवर्धा हमारे लिए काशी जैसा पवित्र है कांग्रेस ने यहाँ अकबर जैसे व्यक्ति को बैठा दिया .आपकी आस्था से खिलवाड़ करने ऐसे व्यक्ति को बैठाया गया है जिसे आपके आस्था से कोई मतलब नही ,जिसके संरक्षण में हम सबकी आत्मा भगवा ध्वज को पैरो से कुचला जाता है .
उन्होंने साजा की घटना का जिक्र करते हुए कहा यदि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार होती तो क्या कोई ऐसा हिम्मत करता एक गरीब लाचार भुवनेश्वर साहू की हत्या कर देता ,और अपराधी खुला घूमता न्याय नही मिलता. उन्होंने कहा साजा के भुवनेश्वर साहू के पिता जी ने बड़ा हिम्मत का परिचय दिया अन्यो के साथ ऐसा न हो इसलिए स्वयं मैदान में आ गए है . भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाकर एक अच्छे कार्यकर्ता का मान बढाया .
उन्होंने कहा ये केवल चुनाव की लड़ाई नहीं अपने अस्तित्व की लडाई है ,आप सबके अस्तित्व की लड़ाई है . एक तरफ मोदी जी के नेतृत्व में भारत बुलंदियों के नई नई ऊँचाइयों को छुता हुआ आगे बढ़ रहा है .विकास का व्यापक रोड मैप मोदी जी ने बनाया उसे छत्तीसगढ़ में सही ढंग से लागू नहीं किया जा रहा है . मोदी जी के विकास के बनाये रोड मैप को सही ढंग से जमीन में उतारना है तो मोदी जी के साथ डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाइये . मोदी जी घोषणा पत्र के माध्यम से जो ग्यारंटी दी है वह 100 प्रतिशत की ग्यारंटी वाला घोषणा है जो पूरा होना ही होना है .18 लाख गरीबो को पक्का आवास मिलेगा .
कांग्रेस देश के लिए समाज के लिए जनता जनार्दन के लिए समस्या है . देश के अंदर आतंकवाद ,अलगाववाद ,नक्सलवाद काँग्रेस ने दिया ,तुष्टिकरण की निति काँग्रेस की दें है .भ्रस्टाचार कांग्रेस की दें है .आराजकता और कर्फ्यू भी कांग्रेस की ही देन है .भाजपा तो विकास ,सुशासन और सुरक्षा देने वाली पार्टी है .मोदी जी के नेतृत्व वाली नई भारत में यह सब दिखता है .
उन्होंने कहा यहाँ का उत्साह बता रहा है जमीन में जाकर काम करने वाले कार्यकर्ता विजय शर्मा के साथ आपका जुडाव बता रहा है इस चुनाव को आपने अपना चुनाव बना लिया है .अब 07 तारिक से भारी बहुमत से विजय जी को जिताना है छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाकर विकास के लिए डबल इंजन लगाना है . उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा आवश्यकता पड़ने पर एक बुलडोजर यहाँ भी भेज दिया जायेगा .
सभा का संबोधित करते हुए विजय शर्मा ने कहा मोदी जी की ग्यारंटी वाली घोषणा पत्र हर वर्ग को प्रभावित करने वाला घोषणा पत्र है .इसमें प्रत्येक परिवार में विवाहित माताओं ,बहनों को 12 हजार वर्ष में मिलेगा . किसानो का 2017- 18 का रुका बोनस एक मुस्त 25 दिसम्बर को किसानो के खाते में पहुँच जायेगा .ऋण माफ़ी से ज्यादा का रकम भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानो के खाते में डाल देगी . उन्होंने कहा कवर्धा का चुनाव हमारे स्वाभिमान पर कुठाराघात करने वाले को सबक सिखाने वाला चुनाव है . आप सब बूथ पर डटे रहे एक भी बाहरी व्यक्ति बहलाने फुसलाने और भ्रमित करने गाँव में न घुस पाए . ये चुनाव विजय शर्मा नही आप लड़ रहे है .
कार्यक्रम में सांसद संतोष पांडे पूर्व विधायक सियाराम साहू ,महामंत्री संतोष पटेल.उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, जसविंदर बग्गा ,आनद सिंग सहित सभी मंडल के मंडल अध्यक्ष एवं हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे .

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button