छत्तीसगढ़ राज्य अतिथि ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य का भक्तों को मिलेगा दिव्य दर्शन लाभ, 21 जनवरी से 2 फरवरी तक शंकराचार्य महाराज विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में होंगे शामिल
कबीरधाम। परमपूज्यपाद अनन्तश्रीविभूसित उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर धर्मसम्राट जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: 1008 अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज का आगमन छत्तीसगढ़ में हो रहा है। शंकराचार्य जनकल्याण न्यास के प्रमुख ट्रस्टी चन्द्रप्रकाश उपाध्याय ने बताया श्री शंकराचार्य महाराज 21जनवरी से 02 फरवरी 2023 तक छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों में “संचार यात्रा” तहत कार्यक्रम में शामिल होंगे।
21 जनवरी को शंकराचार्य महाराज विमान में सवार होकर प्रयागराज से बिलासपुर दोपहर 01:45 को पहुंचेंगे। इसके बाद उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत होगा, जिसके बाद ही टिकरापारा गुजराती सभा भवन में धर्मसभा 02 बजे से 04 बजे तक होगी। रूपेश गुरु दीवान के घर सरकंडा में निवास देवनंदन सेक्टर 2 में पादुका पुजन होना हैं। फिर सरकंडा से यदुनंदन नगर के लिए प्रस्थान यशवंत गोहिल, उप संपादक दैनिक भास्कर के निवास में 4:45 को पादुका पुजन होगा।
वही भारतीय सदन रवीन्द्र पाटनवार कालोनी यदुनंदन नगर बाजार के पास तिफरा विजयधुगानी गुरूनानक चौंक तोरवा बिलासपुर में 05:30 बजे पादुका पुजन होगा एवं फिर रात्रि विश्राम हरीश शाह के फार्म हाऊस ग्राम चिचिरदा में करेंगे।
22 जनवरी का कार्यक्रम
22 जनवरी 2023 सुबह 10:00 बजे दर्शनदीक्षा गोष्ठी के बाद 11:00 बजे हरीश शाह के फार्म हाऊस कुंज कुटीर से दिन दयाल कॉलोनी 11:15 बजे पहुंचेंगे। फिर दिन दयाल कॉलोनी मंगला आगमन होगा व ईश्वरी चंद्राकर एवं समस्त कॉलोनी के द्वारा पादुक पूजन किया जाएगा। मध्य दोपहर 01:00 बजे चांपा के लिए प्रस्थान करेंगे। मध्यान्ह 01:45 बजे जांजगीर आगमन राजेन्द्र शर्मा (ज्योतिषी) के निवास स्थान कॉलोनी में पादुका पुजन होगा। फिर 02:15 बजे श्री नरायणी सती धाम, राणी सती मंदिर चांपा जाएंगे। वही पर प्रवचन के बाद रात्रि विश्राम राणी सती मंदिर परिसर चांपा में होगा।
23 जनवरी का कार्यक्रम
23 जनवरी 2023 की सुबह 9:45 बजे दर्शन, दीक्षा गोष्ठी के बाद राणी सती मंदिर चांपा से मनीष तिवारी लिंक रोड़ जांजगीर के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां पादुका पुजन के बाद प्रातः 10:20 बजे परशुराम चौक जांजगीर के लिए प्रस्थान करेंगे। भगवान श्री परशुराम चौक में मुर्ति पुजन के बाद वह 10:35 बजे जितेन्द्र अग्रवाल, भारत राईस मिल जांजगीर (नैला) स्टेशन के पास के लिए प्रस्थान करेंगे। वही पादुका पुजन के बाद श्री राणी सती मंदिर चांपा वापसी। मध्यान्ह 1:30 बजे से 2:45 बजे तक मंदिर में प्रवचन के बाद अमर सुल्तानिया, निवास बनारी राईस मिल बनारी (जांजगीर) के लिए प्रस्थान और पादुका पुजन के बाद मध्यान्ह 3:45 बजे मुंगेली के लिए प्रस्थान। शाम 6:30 बजे मुंगेली आगमन व मिथिलेश केशरवानी कालीमाई वार्ड (पड़ाव) मुंगेली के
निवास में आगमन पादुका पुजन एवं रात्रि विश्राम करेंगे।
24 जनवरी का कार्यक्रम
24 जनवरी 2023 को सुबह दर्शन, दीक्षा गोष्ठी के बाद वे 11:00 बजे मुंगेली से ग्राम प्रस्थान, 11.30 बजे सेतगंगा मे सतचंडी महायज्ञ में धर्मसभा के बाद 01:30 बजे सेतगंगा से पण्डरिया के लिए प्रस्थान करेंगे। 01:45 बजे पण्डरिया में शिव मंदिर, गोपी बनपारा में पूजन 02:30 बजे पंडरिया से ग्राम- दशरंगपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। वही, 03.30 बजे दशरंगपुर आगमन होगा, जहां भव्य स्वागत श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में धर्मसभा, रात्रि विश्राम दशरंगपुर में श्री द्वारिका चंद्राकर के निवास स्थान में होगा।
25 जनवरी का कार्यक्रम
25 जनवरी 2023 को सुबह दर्शन, दीक्षा के बाद 08:30 बजे दशरंगपुर से ग्राम लालपुर के लिए शंकराचार्य प्रस्थान करेंगे। उसके बाद दिलीप चंद्रवंशी के निवास में भागवत में प्रवचन, पादुका पुजन के बाद 10:30 बजे ग्राम लालपुर से ग्राम सेमरिया के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां आगमन यज्ञ में प्रवचन के बाद 11:30 बजे दशरंगपुर के लिए प्रस्थान वह प्रस्थान करेंगे।
दशरंगपुर आगमन प्रवचन के बाद बलराम प्रसाद शर्मा के निवास में पादुका पुजन, दिलीप गुप्ता के खंडसरा में पादुका पुजन, बाबुलाल निवास में पादुका पुजन, ओमप्रकाश
चंद्राकर, निवास ग्राम चंद्राकर निवास ग्राम बिरनपुर में पादुका पुजन के बाद द्वारिका चन्द्राकर के निवास ग्राम (खंडसरा) दशरंगपुर में रात्रि विश्राम करेंगे।
26 जनवरी का कार्यक्रम
26 जनवरी 2023 की सुबह शंकराचार्य जी दर्शन, पूजन, दिक्षा, गोष्ठी के बाद ग्राम इंद्रौरी में 11 बजे के सतचंडी यज्ञ में धर्मसभा को संबोधित करेंगे व दशरंगपुर के लिए प्रस्थान, करेंगे, जहां श्री रामजानकी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रवचन के बाद 01:45 बजे बेमेतरा के लिए प्रस्थान करेंगे। वही 2:30 बजे आगमन, कलश यात्रा, स्वागत श्रीमद्भागवत कथामहात्म एवं रात्रि विश्राम करेंगे।
27 जनवरी को प्रस्थान
वही 27 जनवरी से 2 फरवरी तक बेमेतरा में भागवत कथा में शामिल होंगे। यह जानकारी ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य बद्रिकाश्रम हिमालय के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने दी।
जगद्गुरु शंकराचार्य को छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने दिया राज्य अतिथि का दर्जा
बताते चले कि छत्तीसगढ़ में शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती जी महाराज का संचार कार्यक्रम अंतर्गत आगमन हो रहा हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस कार्यक्रम के लिए शंकराचार्य जी को राज्य अथिति का घोषित किया हैं। वही छत्तीसगढ़ राज्य शिष्टाचार अधिकारी द्वारा आदेश क्र- 30/उस/राशिअ/2023 , दिनांक 13/01/23 को जारी किया गया।
बता दे कि जगतगुरु शंकराचार्य जी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज संचार कार्यक्रम अंतर्गत बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, चाम्पा- जांजगीर, कोरबा, रायपुर और बलौदा बाजार जिले के प्रवास पर रहेंगे।