भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अजय कुमार गुप्ता, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा के रिटर्निंग अधिकारी एवं अभ्यर्थी, अभिकर्ता और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज गुरूवार 26 अक्टूबर को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) से सम्बद्ध कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं व्हीव्हीपैट का द्वितीय रेण्डमाईजेशन ईएमएस सॉफटवेयर से किया गया।
सामान्य प्रेक्षक श्री गुप्ता ने अभ्यर्थी एवं उनके अभिकर्ताओं द्वारा ईव्हीएम मशीन के संदर्भ में पूछे गए सभी सवालों का संतोषप्रद जवाब देते हुए उनके शंका का समाधान भी किया। बैठक में बताया गया कि जिले में 02 विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया और क्रमांक 72 कवर्धा है। इन दोनो विधानसभा क्षेत्रों में कुल 804 मतदान केन्द्र है। विधानसभा क्षेत्र पंडरिया में कुल 393 और विधानसभा क्षेत्र कवर्धा में कुल 411 मतदान केन्द्र हैं।
पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में कुल 14 अभ्यर्थी एवं नोटा 01 कुल 15 है। विधानसभा क्षेत्र पंडरिया के 393 मतदान केन्द्र हैं। इन मतदान केन्द्रों के लिए 471 बैलेट यूनिट, 471 कंट्रोल यूनिट तथा 510 व्हीव्हीपैट को सुरक्षित रखा गया है। कंट्रोल यूनिट 78, बैलेट यूनिट 78 और 117 व्हीव्हीपैट रिर्जव रखा गया गया है।
कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 411 हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में 16 अभ्यर्थी एवं नोटा 01 कुल 17 के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए 02-02 बैलेट यूनिट उपयोग किया जाएगा। इन मतदान केन्द्रों के लिए बैलेट यूनिट 981, कंट्रोल यूनिट 494 और व्हीव्हीपैट 536 सुरक्षित रखा गया है। बैलेट यूनिट 164, कंट्रोल यूनिट 83 और 125 व्हीव्हीपैट रिर्जव के लिए चयन किया गया है। इस द्वितीय रेंडमाइजेशन में निर्वाचन कार्य में विभिन्न गतिविधियों एवं प्रशिक्षण के लिए नियुक्त जिला नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर संदीप ठाकुर, कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर पीसी कोरी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज सिंह बिसेन, डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांक्षा नायक, सहायक नोडल अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी एमके गुप्ता, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नभ वर्मा उपस्थित थे।