कबीरधामकवर्धा

मताधिकार जागरूकता अभियान पहुचा बैगा गांवों में

शतप्रतिशत मतदान करने मतदाता जागरूकता (स्वीप) कार्यक्रम का पड़ा असर

विकासखंड बोड़ला के आदिवासी बाहुल्य ग्राम धनडबरा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप)  के अंतर्गत घर-घर संपर्क किया गया तथा बैगा आदिवासी परिवार के मतदाताओं को वोट डालने शत प्रतिशत मतदान में भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया गया। जिस पर पूरे बैगा समुदाय ने मताधिकार का प्रयोग करने का वचन दिया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में तथा स्वीप कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरबना कला के विद्यार्थियों, राष्ट्रीय सेवा  योजना के स्वयं सेवकों तथा एनसीसी कैडेट्स के द्वारा ग्राम खेरबनाकला से लेकर ग्राम धनडबरा तक साइकिल रैली निकाली गई तथा ग्राम  धनडबरा जाकर  बैगा समुदाय से घर घर संपर्क किया गया और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
इस पूरे कार्यक्रम में खास बात यह रही कि  धनडबरा गांव में रहने वाले बैगा आदिवासी समुदाय के घर घर जाकर उन्हें आगामी 7 नवम्बर को विधानसभा निर्वाचन के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही अनेक बैगा परिवारों को जागरूक किया गया जिस पर सभी लोगों ने अपनी मतदान करने के लिए अपनी सहमति दी जा रही है। तारासिंह बैगा, रामलाल बैगा, नारद लाल बैगा एवम सुकराजी बैगा आदि लोग तो स्वयं इस मतदाता जागरूकता रैली में आगे आकर भाग लिए।
मतदाता जागरूकता के इस घर घर संपर्क अभियान में  सहायक नोडल अधिकारी स्वीप एवम जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन अवधेश नंदन श्रीवास्तव  सम्मिलित हुए साथ ही  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरबना कला के प्राचार्य नारायण प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना केदार चन्द्रवंधी, एन.सी.सी. अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव, व्याख्याता वाय.आर.कपिल,  व्याख्याता अर्चना वैष्णव , वीरेन्द्र वर्के सहित 80 स्वयंसेवक व छब्ब् कैडेटस ने भाग लिया और लगातार शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूकता के नारे लगाते हुए घर घर संपर्क अभियान को सफल बनाया।

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button