
शासकीय पी.जी. काॅलेज कवर्धा में प्राचार्य डाॅ. वी एस. चैहान के निर्देशन में वाणिज्य विभाग द्वारा पी.जी सोसायटी का गठन किया गया, जिसमें कुमारी चारूल भास्कर अध्यक्ष आदर्श केशरवानी उपाध्यक्ष कुमारी शिवानी नामदेव सचिव तथा नरसिन निषाद सहसचिव नियुक्त किये गये। नव नियुक्त पदाधिकारीयों को विभागाध्यक्ष प्रो. मनसुख लाल वर्मा ने पद व गोपनियता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विभाग के अतिथि वयाख्यता सु.श्री मजुं वर्मा तथा एम.कौम प्रथम एवं तृतीया सेमेस्टर के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।
