छत्तीसगढ़रायपुर

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे बोले- मोदी झूठों के सरदार

रायगढ़ में कहा- मोदी की गारंटी बेरोजगारी की; हमेशा कांग्रेस सरकार गिराने की सोचते हैं

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को झूठों का सरदार बताया। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी लोगों को बेरोजगार रखने की होती है। हमेशा कांग्रेस सरकार गिराने की सोचते हैं। देश में सरकार दो लोग ही चलाते हैं, एक मोदी और दूसरे शाह। इनके अलावा किसी और को कुछ पता नहीं रहता कि क्या होने वाला है।

खड़गे ने आगे कहा कि मोदी जब-जब छत्तीसगढ़ आते हैं कांग्रेस सरकार को बदनाम करके जाते हैं। दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को धमकी मिलती है कि हमारी बात नहीं सुनोगे तो ईडी और आईटी के छापे पड़ेंगे। उन्होंने ये बात रायगढ़ में आयो​जित भरोसे के सम्मेलन में कही।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषण की प्रमुख बातें

म​णिपुर में मोदी की एक मीटिंग हो

मणिपुर में पिछले 6 महीने से दंगे-फसाद हो रहे हैं। राहुल जी और हमारे कई नेता वहां होकर आ गए, लेकिन मोदी जी यहां सूट-बूट में घूम रहे। उनके चुप बैठने के कारण वहां ऐसा हो रहा है। उन्हें छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान में कम से कम एक मी​टिंग कम करके मणिपुर जाना चाहिए।

मोदी अच्छे इंस्टीट्यूशन को खराब कर देते हैं

देश की सार्वजनिक संपत्तियों को मोदी बेचने का काम कर रहे हैं। एलआईसी, बीएसएनल सबका उन्होंने निजीकरण कर दिया। वे एक अच्छे इंस्टीट्यूशन को खराब कर देते हैं।

दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को धमकी

मोदी जी ने रायपुर में कांग्रेस के अधिवेशन के वक्त हमारे नेताओं पर ईडी और आईटी के छापे पड़वाए। दूसरे राज्य के मुख्यमंत्रियों को धमकी देते हैं। मेरी बात नहीं सुनोगे तो ईडी और आईटी के छापे पड़वाने की बात कहते हैं।

छत्तीसगढ़ में झूठ बोलकर जाते हैं मोदी

मोदी जी तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ मेघालय जाते हैं और झूठ बोलकर आते हैं। झूठों के सरदार हैं वो। 2 करोड़ नौकरी किसी को नहीं मिली। 15 लाख भी किसी को नहीं मिला। किसानों की आमदनी दोगुनी भी नहीं हुई।

जहां जाते हैं वहां कांग्रेस की सरकार बनती है

लोग कांग्रेस को ही पसंद करते हैं। 2023 और 2024 में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी। मोदी जी जहां जाते हैं वहां कांग्रेस को फायदा होता है।

मोदी जी ‘दूरदर्शन’ हो गए

मोदी जी लोगों को दूर से दर्शन देते हैं। उनके पास जाना मुश्किल है। हमारे राहुल गांधी और मुख्यमंत्री लोगों के पास जाकर मिलते हैं। कांग्रेस जनता के नजदीक है। इसका फायदा चुनाव में हमे जरूर मिलेगा।

हमने इकोनॉमिस्ट को प्रधानमंत्री बनाया

मोदी परिवारवाद की बात करते हैं। हमने इकोनॉमिस्ट मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाया। भाजपा के लोग केवल कुर्सी के पीछे दौड़ रहे हैं। हमने गरीबों के लिए काम किया। भारत जोड़ो यात्रा में सभी लोगों से मिले। बच्चे महिला, बुजुर्ग सभी से कंधे से कंधा मिलाकर चले।

केंद्र जो कहता है उससे ज्यादा छत्तीसगढ़ सरकार करती है

छत्तीसगढ़ में कुछ न कुछ बोलकर बदनाम करने का काम करते हैं। 15 साल में बीजेपी ने क्या​ किया। धान खरीदी की लिमिट से भी ज्यादा भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में की खरीदी की। केंद्र सरकार जो कहती है उससे कहीं ज्यादा आगे जाकर छत्तीसगढ़ सरकार करती है।

मोदी जी किसी का अच्छा नहीं सोचते

मोदी जी के पास करुणा नहीं है, इसलिए वो किसी के बारे में अच्छा नहीं सोच सकते। मोदी जी यहां के लोगों और जंगल जमीन के बारे में कुछ नहीं कहते। केवल कांग्रेस सरकार की बुराई करते हैं। 2023 में झूठों के सरदार से दूर होकर कांग्रेस की फिर से सरकार बनाए। कांग्रेस के नरेगा योजना से लाखों लोगों को काम मिला।

रायगढ़ के जिंदल एयर स्ट्रिप पर भूपेश बघेल ने खड़गे का स्वागत किया।
रायगढ़ के जिंदल एयर स्ट्रिप पर भूपेश बघेल ने खड़गे का स्वागत किया।

नेताओं ने क्या कहा

  • सीएम भूपेश बोले- रायपुर, रायगढ़ और जगदलपुर में मोदी जी झूठ बोलकर चले गए। केंद्र सरकार धान खरीदती है तो इससे बड़ा झूठ क्या हो सकता है। अगर वो धान खरीदते हैं तो जब डबल इंजन की सरकार थी तो बोनस बंद क्यों किया गया। रमन कार्यकाल में 10 क्विंटल खरीदी प्रति एकड़ धान खरीदी की गई थी।
  • डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव बोले- पूरे देश में किसानों के हित के लिए जैसी नीतियां छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनाई है वैसी अब तक किसी राज्य ने नहीं अपनाई, ना ही हिम्मत कर पाया।
  • उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल बोले- छत्तीसगढ़ में ​कांग्रेस सरकार ने भूमिहीनों के लिए योजना बनाई, 7000 रुपए का सहयोग किया।
  • स्पीकर चरणदास महंत ने कहा- कांग्रेस अध्यक्ष की सभा में प्रधानमंत्री की सभा से ज्यादा भीड़ जुटी।
  • कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज बोले- ईडी और आईटी के जरिए कांग्रेस सरकार को डराने का काम कर रही केंद्र सरकार।

तस्वीरों में देखिए

मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का गजमाला से स्वागत करते हुए।
मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का गजमाला से स्वागत करते हुए।
मंच पर जनता का अभिवादन करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे।
मंच पर जनता का अभिवादन करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे।
कोड़ातराई में आयोजित कार्यक्रम का अवलोकन करते हुए खड़गे, उनके साथ भूपेश बघेल।
कोड़ातराई में आयोजित कार्यक्रम का अवलोकन करते हुए खड़गे, उनके साथ भूपेश बघेल।
मंच पर अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ बैठे हुए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे।
मंच पर अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ बैठे हुए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे।
खड़गे को सुनने पहुंचे रायगढ़ की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ता।
खड़गे को सुनने पहुंचे रायगढ़ की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ता।
मंच पर मौजूद नेताओं ने कांग्रेस सरकार की योजनाओं के बारे में बताया।
मंच पर मौजूद नेताओं ने कांग्रेस सरकार की योजनाओं के बारे में बताया।
दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे।
दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे।
मंच पर सीएम भूपेश के साथ बैठे हुए मल्लिकार्जुन खड़गे।
मंच पर सीएम भूपेश के साथ बैठे हुए मल्लिकार्जुन खड़गे।

मल्लिकार्जुन खड़गे के छत्तीसगढ़ दौरे से जुड़ी ये खबरें पढ़िए

खड़गे ​बोले- महिला आरक्षण बिल एक जुमला है: बलौदाबाजार में कहा- कांग्रेस नेताओं के जहां दौरे होते हैं, वहां ईडी-आईटी के छापे पड़ते हैं

बलौदाबाजार में कहा- कांग्रेस नेताओं के जहां दौरे होते हैं, वहां ईडी-आईटी के छापे पड़ते हैं।
बलौदाबाजार में कहा- कांग्रेस नेताओं के जहां दौरे होते हैं, वहां ईडी-आईटी के छापे पड़ते हैं।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ​मल्लिकार्जुन खड़गे ने महिला आरक्षण बिल को जुमला बताया था। उन्होंने कहा कि जहां ‘कांग्रेस नेताओं के दौरे होते हैं, वहां ईडी-आईटी के छापे पड़ते हैं। हमें डरना नहीं, लड़ना है। डर गए तो समझो मर गए।

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button