सहसपुर लोहारा – आम आदमी पार्टी लगातार अपने संगठन को मजबूत करने और आमजनता को लगातार जोड़ने के लिए नये लोगो को पार्टी से जोड़ रही है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय कवर्धा के भोरमदेव पैलेस में आम आदमी पार्टी के द्वारा नये सदस्यों को पार्टी में प्रवेश दिलाने के लिए एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ 370 महिला पुरुषो को आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष रानी आकांक्षा देवी सिंह की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष रानी आकांक्षा देवी सिंह ने पार्टी से जुड़ने वाले नये सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा की जब मै इस पार्टी से जुड़ी तों लोग कहते थे की इस पार्टी को वोट कौन देगा पर आज आप सब सैकड़ो की संख्या में उपस्थिति होकर ये बता दिया की आप भी अपने आने वाली पीढ़ी का भविष्य आम आदमी पार्टी में ही सुरक्षित देख रहे है। आम आदमी पार्टी का सिद्धांन्त राजनीति करके पद पाना नहीं है बल्कि व्यवस्था में परिवर्तन लाना है जिसमें आपके बच्चो का भविष्य सुरक्षित हो सके, हमारा समाज मजबूत हो सके, हमारा देश मजबूत हो सके। रानी आकांक्षा देवी सिंह ने आगे कहा की 15 साल पहले मै दिल्ली में पढ़ती थी तों उस समय वहां के स्कूलों की स्थिति भी यहां के स्कूलों जैसे ही थी पर जब से आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली की बागडोर संभाली तब से वहां के स्कूलों में वो परिवर्तन ला दिये जिसकी चर्चा देश के साथ ही विदेशो तक हो रही है आज कलेक्टर के बच्चे से लेकर एक रिक्सा चलाने वाले का बच्चा भी एक साथ पूरी व्यवस्था के साथ पढ़ाई कर रहे है साथ ही वहां अस्पतालो की काया पलट दी गई जिससे लाखो का ईलाज निशुल्क हो पा रहा है। आम आदमी पार्टी की सोच है की जब लोगो शिक्षित और स्वस्थ होंगे तभी देश का विकास हो पायेगा। वही कांग्रेस भाजपा कभी नहीं चाहती के आपके बच्चे उच्च शिक्षित बने क्योंकि ये जिस दिन पढ़ लिख लेगे उस दिन ये दोनों पार्टी की राजनीति समाप्त हो जायेगी। आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष रानी आकांक्षा देवी सिंह ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की आज राज्य को बने 23 साल हो गये हम बिजली बेचते है पर अभी तक किसानो को पर्याप्त बिजली नहीं दें पाये है । राज्य सेवा के परीक्षा में छत्तीसगढ़ के युवाओं का हक मार कर नेता और अधिकारियो ने अपने बच्चो का चयन कर यहां के लाखो पढ़े लिखें युवाओं के साथ छल करते हुए उनके मनोबल को तोड़ने का काम किया है। आप हर आम जनता के पास पहुँचे और लोगो को जागरूक करे ही हमें वोट खरीदने वाला नेता नहीं चाहिये बल्कि हमारे वोट के साथ न्याय करने वाला नेता चाहिये। इस अवसर पर पार्टी के जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ ही रावेन्द्र रत्नाकर, मलिक जोशी, सोमहर्ष कुर्रे, मुकेश, अमृत, हर्ष पात्रे, महारानी चन्द्रवंशी, महेशिया लांझी, गायत्री साहू, रूपा रजक, रेखा महोबिया, पार्वती बारवे, अनसिया निर्मलकर और सैकड़ो की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।