कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज बिसेन ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए अधिकारीयों-कर्मचारियों के साथ-साथ जिला अंतर्गत प्रिंटिंग प्रेस प्रतिष्ठानों के संचालकों को भी आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के संबंध में जानकारी दी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी बिसेन ने बताया कि जिला अंतर्गत प्रिंटर्स का प्रशिक्षण शनिवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण में निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानो के संबंध में चर्चा की गई। उन्होंने प्रिंटिंग प्रेस प्रतिष्ठानों के संचालकों के प्रशिक्षण में बताया कि निर्वाचन के दौरान कोई भी पोस्टर बैनर मे मुद्रक का नाम, संख्या अवश्य लिखें जाने के सम्बन्ध मे तथा आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए सुझाव दिया गया।