मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत विडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से राज्य के 01 लाख 35 हजार 104 हितग्राहियों के खाते में 35 करोड़ 48 लाख 7 हजार 500 रूपए राशि अंतरित की। उन्होंने इसके अंतर्गत कबीरधाम जिले के 4 हजार 681 स्वीकृत हितग्राहियों के खाते में 2500 रूपए प्रति लाभार्थी की दर से 1 करोड़ 17 लाख 2 हजार 500 रूपए राशि अंतरित कर लाभान्वित किया। मुख्यमंत्री बघेल ने रायपुर में आयोजित कार्यक्रम से कबीरधाम जिले के बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले हितग्राही गौरव कुमार देवागंन और पूजा मरई से बातचीत कर उनके प्रशिक्षण की जानकारी ली। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिले से विडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्टर जनमेजय महोबे, वन मंडलाधिकारी चूड़ामणि सिंह, जिला रोजगार अधिकारी प्रमोद जैन, कौशल विकास विभाग के सहायक संचालक दिवान, सहित बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राही गुलशन कुमार, भागवत कौशिक, अजय कुमार, भोजेश्वरी साहू जुड़े रहे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेरोजगारी भत्ता की छठवीं किश्त के ऑनलाईन अंतरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस योजना का उद्देश्य शिक्षित बेरोजगारों को केवल आर्थिक संबल प्रदान करना भर नहीं है, बल्कि हमारा लक्ष्य उन्हें रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ना भी है। उन्होंने कहा कि योजना के हितग्राहियों के लिए कौशल प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की गई है, ताकि वे अपने कौशल को निखारते हुए रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों का लाभ उठा सकें। मुख्यमंत्री बघेल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि छः माह पहले जब ये योजना शुरू हुई थी तो कई लोगों के मन में शंकाएं थीं। हालांकि बेरोजगारी भत्ता योजना सफलतापूर्वक लागू हुई और आनलाइन माध्यम से बेरोजगारी भत्ता सीधे हितग्राहियों के खाते में पहुंच रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार बेरोजगारी भत्ते के लिए चयनित अभ्यर्थियों को कौशल प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है। अभी तक ऐसे 7 हजार 464 अभ्यर्थी प्रशिक्षित होकर रोजगार से जुड़ गए हैं जबकि 1 हजार 7 सौ 96 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण भी जल्दी ही शुरू हो जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आईटीआई के 109 प्रशिक्षण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारी के कुल 920 पद विज्ञापित किए गए थे जिनमें से 82 पदों के लिए पहले ही नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं। इसी तरह से मुख्यमंत्री बघेल ने आज छात्रावास अधीक्षक के पद के लिए भी 6 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री बघेल ने कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल रूप से बस्तर एवं सरगुजा संभाग में शिक्षक और व्याख्याता के पद पर चयनित 2 हजार 161 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इनमे से 2 हजार 139 सहायक शिक्षक तथा 22 व्याख्याता हैं।
लाईवलीवुड कॉलेज में 198 युवओं को दिया जा रहा कौशल प्रशिक्षण
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जानकारी देते हुए बताया कि बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसमें लाईवलीवुड कॉलेज के माध्यम से 198 हितग्राहियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसके अंतर्गत स्वींग मशीन ऑपरेटर, अस्टिंट इलेक्ट्रिशियन, फिल्ड टेक्निशियन, डोमोस्टिक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, टैक्सी ड्राइवर और रिटेल में प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जिले के 4681 हितग्राहियों के खाते में की गई राशि अंतरित
राज्य शासन द्वारा संचालित बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए बोड़ला विकासखण्ड के 961 आवेदन स्वीकृत हुए हैं। इसी प्रकार कवर्धा विकासखण्ड के 1140, पंडरिया से 1393, सहसपुर लोहारा से 641, कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र से 312, पंडरिया नपा से 106, पिपरिया नपा से 30, बोड़ला नपा से 39, पांडातराई नपा से 32 और सहसपुर लोहारा नपा से 27 कुल 4681 हितग्राहियों का आवेदन स्वीकृत हुआ है, जिनके खाते में आज राशि अंतरित की गई।