
रायपुर की कोतवाली पुलिस ने पौने 3 करोड़ की चांदी एक SUV से बरामद की है। ये चांदी स्पेशल पैकेट्स में भरकर आगरा से रायपुर लाई गई थी। जिसे चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया। मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
तीनों आरोपी मूल रूप से आगरा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस को सूचना मिली कि यहां सदर बाजार में कुछ लोग बाहर से चांदी लेकर पहुंचे हैं। इसके बाद घेराबंदी कर संदिग्ध कार की चेकिंग की गई। जिससे 355 किलो चांदी जब्त की गई।

पकड़े गए तीनों आरोपियों के नाम
- संजय अग्रवाल
- नाहर सिंह
- रामकुमार सिंह
चेकिंग के दौरान जब इनसे चांदी के बारे में कागजात मांगे गए तो वे कुछ नहीं दिखा सके। फिलहाल तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
छत्तीसगढ़ में तस्करी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें
वेस्ट बंगाल से छत्तीसगढ़ में चांदी की तस्करी:90 लाख की चांदी के साथ चार अरेस्ट, पुलिस ने घर पर की थी छापेमारी

दुर्ग पुलिस ने 6 दिन पहले पश्चिम बंगाल से दुर्ग चांदी की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार की थी। आरोपी के पास से 90 लाख रुपए कीमत की 127 किलोग्राम चांदी के आभूषण जब्त किया गया था।
स्कूटी से गांजा तस्करी, युवती गिरफ्तार:रायपुर से ले जा रही थी राजनांदगांव; चेकिंग में पकड़ी गई

दुर्ग पुलिस ने एक महीने पहले स्कूटी में भारी मात्रा में गांजा ले जाते एक युवती को गिरफ्तार किया था। युवती के पास से 1 लाख रुपए कीमत का साढ़े 9 किलोग्राम गांजा, 1750 रुपए नगद और स्कूटी जब्त की गई।
ट्रेन से गांजा तस्करी, 2 अरेस्ट, कट्टा, कारतूस भी जब्त:ओडिशा से लेकर आए थे माल; महिला ने किचन के अंदर छिपाया था गांजा, वह भी गिरफ्तार

बिलासपुर में दो महीने पहले जीआरपी की एंटी क्राइम टीम ने ओडिशा के दो तस्करों को पकड़ा था। उनके पास से गांजा के साथ दो देसी कट्टा और तीन कारतूस बरामद किया गया।
