मतदाता जागरूकता, स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने ”वोट दे बर जाना हे, चुनई तिहार मनाना हे” के थीम पर जिले के नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में आज पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में बी कॉम के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए शपथ लिया गया। कॉलेज के प्राध्यापक नरेंद्र कुलमित्र ने सभी विद्यार्थियों को मतदान के लिए संकल्प दिलाई तथा सभी युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया।
पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी नागरिकों की सहभागिता आवश्यक है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में आम नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। इसके साथ आसपास के सभी नागरिकों को इसके लिए जागरूक करना चाहिए। यहां बताया गया कि लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर बी एस चौहान, स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर नरेंद्र कुमार कुलमित्र, डॉ.ऋचा मिश्रा, प्रो. भानु प्रताप सिंह, डॉ राकेश चंदेल, जीवेंद्र सिंह ठाकुर तथा बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।