छत्तीसगढ़रायपुर

भाजपा के पास न नेता और न नीति

सैलजा बोलीं- कितने भी घोषणा पत्र ले आएं, फर्क नहीं पड़ता; हमने जो कहा उससे ज्यादा किया

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। सैलजा के मुताबिक भाजपा के पास न नेता है और ना नीति, ये नेता विहिन हो चुके हैं। बीजेपी कितने भी घोषणा पत्र ले आए, कोई फर्क नहीं पड़ता।

छत्तीसगढ़ में घोषणा पत्र बनाने के लिए राजनीति पार्टियां पूरी एक्सरसाइज कर रही हैं। बीजेपी जहां सुझाव पेटी के जरिए लोगों से राय मांग रही है। वहीं कांग्रेस ई-मेल के जरिए सुझाव लेकर घोषणा पत्र तैयार करने में लगी है। लगातार बैठकों का दौर भी जारी है। कांग्रेस में दो दिनों तक घोषणा पत्र को लेकर बैठकें हुई।

कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर निशाना साधा है।(फाइल फोटो)
कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर निशाना साधा है।(फाइल फोटो)

प्रदेश प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा में बहुत अंतर है। छत्तीसगढ़ के लोगों को कांग्रेस की सरकार पर भरोसा है क्योंकि हमने जो कहा भी नहीं उससे कहीं ज्यादा करके दिखाया है। 15 साल इनको मौका मिला लेकिन जनता का विश्वास इनसे उठ चुका है। अब ये चाहे कितनी ही घोषणा कर लें, कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

क्योंकि इनकी आदत ही है, लुभावने सपने दिखाने की। सैलजा बोलीं मैं याद दिलाना चाहती हूं कि बीजेपी ने खुलेआम लोगों से कहा था कि 15 लाख आपकी जेब में होगा। 15 साल में यह 1 लाख तक नहीं दे सके, अब लोग कैसे इन पर भरोसा करेंगे। चाहे कितने ही घोषणा पत्र ले लाएं कोई असर नहीं होगा।

ओम माथुर के सरगुजा दौरे पर कहा

बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के सरगुजा दौरे पर सैलजा ने कहा कि वे जानते हैं यहां कुछ बचा नहीं है। सीनियर नेता हैं, वह अपना काम कर रहे हैं। हम अपनी तरह से उम्मीदवारों का चयन कर रहे हैं। ब्लॉक में इतने आवेदन पत्र आए हैं, यह उत्साह है, क्योंकि हमने काम किया है, काम करना जानते हैं और आगे भी काम करेंगे।

Advertisement Advertisement 2 Advertisement 3 Advertisement 4

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button