छत्तीसगढ़रायपुर

दावेदार भी जानते हैं कौन जीतने लायक

आवेदन की लंबी लिस्ट पर CM भूपेश बोले- अयोग्य का चयन होने पर लोग ही कर देंगे रिजेक्ट

कांग्रेस में टिकट की दावेदारी का मंगलवार को आखिरी दिन है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में आवेदन शाम तक जमा किए गए। प्रदेश की ज्यादातर विधानसभा सीटों में दावेदारों की लम्बी लिस्ट हैं। जिसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि टिकट के लिए आवेदन करने वाले भी जानते हैं कि उनके क्षेत्र में चुनाव जीतने लायक कौन है।

सीएम ने आगे कहा कि, अगर योग्य को टिकट मिलती है, तो दूसरे दावेदार संतुष्ट हो जाते हैं, अगर कमतर को टिकट मिलती है, तो नाराजगी दिखती है। सीएम ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर आवेदन मिलने से ये पता चल रहा है कि कौन चुनाव लड़ने के इच्छुक है। उन्होंने कहा कि जब अयोग्य व्यक्ति का चयन होता है, तो लोग उन्हे रिजेक्ट कर देते हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी टिकट के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पास दावेदारी पेश की है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी टिकट के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पास दावेदारी पेश की है।

दूसरे राज्यों के कांग्रेस विधायकों की भी लगेगी ड्यूटी
बीजेपी के दूसरे राज्यों के 57 विधायक इस समय छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं और हर विधानसभा क्षेत्र में इनकी ड्यूटी लगाई है। जिसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चुनाव के वक्त ड्यूटी लगती है, यहां से भी विधायक असम, हिमाचल, उत्तरप्रदेश और झारखंड गए थे। वैसे ही वे भी आए हैं। उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों के कांग्रेस विधायकों की भी छत्तीसगढ़ में ड्यूटी लगेगी।

चंद्रयान लैंडिंग को लेकर कहा – जो आधारशिला नेहरू ने रखी, उसका पूरे विश्व में डंका बज रहा है।
चंद्रयान की लैंडिग होने वाली है, जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है, सीएम ने कहा कि ये वैज्ञानिकों की मेहनत है और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने जो आधारशिला रखी थी, उसका ही पूरे विश्व में डंका बज रहा है।
इसके अलावा युवा संवाद, भेंट-मुलाकात के बाद आगे की रणनीति को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि संकल्प शिविर जारी है। 14 विधानसभा में आयोजन हो चुका है। 26 तारीख से फिर इसकी शुरुआत की जाएगी। हर दिन 3 विधानसभा में संकल्प शिविर का आयोजन होगा।

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button