बिलासपुर में सड़क और चौराहों पर लगे सर्विलांस कैमरे के रिकॉर्ड रखे जाने लगे हैं। जिनका इस्तेमाल ट्रैफिक नियम के साथ ही दुर्घटना या आरोपियों की शिनाख्त के लिए भी किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सीपत रोड पर डाउन टाउन होटल के पास हुआ। जहां सड़क हादसे में एक महिला घायल हो गई। जिसके बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। महिला के परिजन ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से दुर्घटना की वीडियो फुटेज निकाली और सरकंडा थाने में रिपोर्ट की। अब पुलिस इसी फुटेज से आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, शहर के संवेदनशील 41 सड़कों पर 523 कैमरे लगाए गए हैं। बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के जीएम टेक्निकल वाय श्रीनिवास ने बताया कि, सभी तरह के कैमरों की मॉनिटरिंग हो रही है। साथ ही तारबाहर थाने के पास बने इंटीग्रेटे़ड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में 30 दिनों तक के रिकॉर्ड रखे जाने लगे हैं।

एक सड़क पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के 4759 अलर्ट
मैग्नेटो मॉल और अग्रसेन चौराहे के बीच ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के सबसे ज्यादा 4759 केस दर्ज किए गए। लेकिन फिलहाल ट्रैफिक पुलिस ने चालानी कार्रवाई शुरू नहीं की है, इसलिए इसे ट्रैफिक पुलिस के लिए अलर्ट के रूप में रिकॉर्ड किया गया है। ट्रैफिक डीएसपी संजय साहू ने बताया कि चालान घर भेजने की कार्रवाई के लिए अभी एनआईटी से टाई अप होना बाकी है। चालान स्पीड पोस्ट से भेजा जाएगा, इसके लिए डाक अधीक्षक से बातचीत हो चुकी है।
