कबीरधामकवर्धा

11 जून के राज्यव्यापी विशाल धरना प्रदर्शन की तैयारी में जुटे sc st संयुक्त मोर्चा l

विगत दिनों आदिवासी मंगलभवन कवर्धा में st sc संयुक्त मोर्चा का बैठक माननीय प्रांतीय उपाध्यक्ष कमलेश धुर्वे , जी के मंडावी प्रांतीय महासचिव छ ग़ राज्य विद्युत मंडल आरक्षित वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ ,जयपाल सिंह ठाकुर जी प्रदेश सचिव गोंडवाना गोंड महासभा ,प्रो लवन सिंह कंवर जी प्रदेश सचिव के गरिमामय उपस्थिति में 11 जून 2025 को आयोजित राज्य व्यापी धरना प्रदर्शन की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न हुआ l

प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिला संयोजक आसकरण सिंह धुर्वे, अश्वनी कोसरे ने बताया कि st ,sc समाज के संवैधानिक अधिकारों के 09 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन होना है l प्रमुख मांगे जिसमें अनुसूचित जाति,जन जाति वर्गों के लिए पदोन्नति में आरक्षण नियम 5 को पुनः अधिसूचित करना एवं माननीय सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश 01/05/2023 एवं 24/02/2025 को पदोन्नति में तत्काल लागू करने !

अनुसूचित जाति जन जाति व पिछड़े वर्गों के बैकलाग पदों की पूर्ति के लिए विशेष भर्ती अभियान की करवाना !

जनसंख्या के आधार पर अजा अजजा ,आरक्षण का निर्धारण एवं संभाग जिला स्तरीय स्थानीय भर्ती आरक्षण पर अधिनियम बनाने की कार्यवाही करने l

राज्य में आरक्षित वर्गों के छात्रवृति के लिए 2011से निर्धारित 2.50 लाख की आय सीमा को समाप्त करना l

फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारियों पर सेवा समाप्ति की कार्यवाही शीघ्र करना l

अनुसूचित जाति जन जाति संवर्गो के लिए जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया का सरलीकरण करवाना l

अनुसूचित जाति,जन जाति उप योजना (निधियों का निर्धारण आबंटन एवं उपयोगिता )बजट अधिनियम करवाना l

छ ग़ लोकसेवा अनुसूचित जाति जन जाति एवं पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण नियम 1994 के प्रावधानों का शतप्रतिशत लागू करवाना l

5वी अनुसूची क्षेत्रों की 85 विकास खंडों में स्थानीय प्रशासन पेशा कानून के तहत प्रभावी क्रियान्वयन करवाना l

शाला ,शिक्षक युक्तियुक्त करण में नियम 2008 का पालन कराना l

उक्त मांगो को लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन की तैयारी को लेकर उपस्थित आरक्षित वर्ग के संगठन व सामाजिक वरिष्ठ गण – जिसमे प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश ध्रुव ,

जी के मंडावी साहब ,जयपाल सिंह ठाकुर ,प्रो लवन सिंह कंवर , तुलसी राम बांधेकर ,मीनाक्षी धुर्वे, आसकरण धुर्वे, अश्वनी कोसरे,हूंम चंद अनंत ,दिनेश बर्वे ,डॉ संतोष धुर्वे, शीला बांधेकर , मानकुंवर धूमकेती,सरजू मरावी, वतन मरावी ,देवन धुर्वे,रोशन सिंह मरकाम,गेंद सिंह टेकाम ,दिलीप कुमार धुर्वे,सुरेन्द्र कुमार उईके,राममोहन धुर्वे,उत्तम नेताम,पीतांबर धुर्वे,गणेश नेताम ,बिसनाथ,पहल सिंह ,बिसरू , चन्द्रभुवन चंद्रवंशी आदि उपस्थित रहे l

 

 

Advertisement Advertisement 2

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button