बैठक में बताया गया कि कबीरधाम जिले के सभी गौठानों में वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत बड़े पैमाने पर फल एवं छायादार पौधे लगाए जाएंगे, जिससे लोगों को खाने के लिए फल और पर्यावरण संरक्षण के लिए चहु ओर हरियाली आएगी। बैठक में बताया गया कि जिले के गौठानों में 100-100 पौधरोपण कर पौधा को संरक्षित भी किया जाएगा। गौठानों में आम, इमली, जामुन, कदम्ब, नीम, बरगद, अमरूद, बेल, आंवला, सीताफल आदि पौधो का रोपण किया जाएगा।