कवर्धा के हरिहर सिंह राजपूत ने पैरालंपिक तलवारबाजी में जीते 3 स्वर्ण, नेशनल और एशियन गेम्स में छत्तीसगढ़ का करेंगे प्रतिनिधित्व

कवर्धा। जिले के दिव्यांग खिलाड़ी हरिहर सिंह राजपूत ने 17वीं राज्य स्तरीय पैरालंपिक विलचेयर तलवारबाजी प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया। उन्होंने एपी इवेंट में रायगढ़ के आशीष को, सैबर इवेंट में बिलासपुर के बीरेंद्र नवरंग को, और फॉयल इवेंट में फिर से आशीष पटेल को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
हरिहर वर्तमान में भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority of India) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उनकी प्रतिभा को देखते हुए उनका चयन आगामी नेशनल गेम्स के लिए छत्तीसगढ़ टीम में किया गया है। कबीरधाम जिले के इस होनहार खिलाड़ी से राष्ट्रीय स्तर पर भी स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद जताई जा रही है।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी किया शानदार प्रदर्शन
हरिहर सिंह राजपूत ने पारा राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता 2025 में भी अपना दमखम दिखाया और भुवनेश्वर, ओडिशा में आयोजित इस प्रतियोगिता में दो कांस्य पदक जीतकर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया। उन्हें यह अवसर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के आधार पर मिला था।
वर्तमान में हरिहर सिंह राजपूत भारतीय खेल प्राधिकरण के राष्ट्रीय उत्कृष्ट केंद्र, गांधीनगर, गुजरात में एशियन गेम्स की तैयारी कर रहे हैं। उनके शानदार प्रदर्शन और मेहनत को देखते हुए भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सफलता की उम्मीद की जा रही है।
