राज्य शासन के मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत अब कवर्धा नगर पालिका के नागरिकों के घर बैठे 25 अलग-अलग सेवाएं मिलेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी नगर पालिका क्षेत्रों के लिए एक जुलाई को मुख्यमंत्री मितान योजना का शुभारंभ किया है।
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज समय सीमा की बैठक में राज्य शासन की प्राथमिकता वाली सभी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री मितान योजना के क्रियान्वयन के संबंध में कवर्धा नगरीय निकाय अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर महोबे ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मितान योजना का नगरीय क्षेत्र में बहुत गंभीरता से क्रियान्यन करें। बैठक में वनमंडलाअधिकारी चुड़ामणि सिंह, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर इंन्द्रजीत बर्मन, सहित समस्त एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री मितान योजना के अंतर्गत विभिन्न सेवाएं दी जाएगी। इस सेवाओं में जन्म प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र में सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र में सुधार, मूल निवासी प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, दुकान और स्थापना पंजीकरण संबंधी दस्तावेज, भूमि की रिकार्ड की नकल, भूमि सूचना (भूमि उपयोग), आधार कार्ड पंजीकरण, (5 वर्ष तक के बच्चों का) आधार कार्ड में पता एवं मोबाइल नंबर में सुधार, पैन नम्बर प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र, पैन अपडेट एवं डूप्लीकेट इत्यादि सेवाएं शामिल है। यह सभी सेवाएं घर बैठे मितान सेवा से प्राप्त किए जा सकते हैं। इस सेवा से लोगों को श्रम, समय और धन की बचत होगी। साथ ही प्रमाण पत्रों को प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से भी निजात मिल मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि वास्तव में छत्तीसगढ़ में मितान योजना से नागरिक सुविधाओं का विस्तार हुआ है और मितान की सेवाओं से नागरिकों को घर बैठे ही शासकीय सेवायें की सुविधा मिल भी शुरू होगा। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री मितान योजना से लाभान्वित होने के लिये आवेदक मितान की सेवा के लिए टोलफ्री नंबर 14545 पर कॉल करना है। इसके बाद अप्वाइंटमेंट बुक किया जाता है। अप्वाइंटमेंट बुक करने के बाद आवेदक को बुकिंग की जानकारी के साथ एक एसएमएस प्राप्त होता है। इसके बाद तय समय और तारीख को मितान आवेदक के घर पहुंचकर आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करते हैं। मितान घर पहुंचकर टैबलेट के माध्यम से दस्तावेजों को सत्यापित कर पोर्टल पर अपलोड करते हैं। इसके बाद सत्यापित दस्तावेजों को संबंधित विभागों को ऑनलाइन भेजे जाते हैं जो आवेदक से संबंधित दस्तावेज की समीक्षा के बाद प्रमाण पत्र जारी करते हैं। प्रमाण पत्र जारी होने के बाद मितान एजेंट द्वारा प्रमाण पत्र आवेदक के घर पहुंचा दिया जाता है।
कलेक्टर ने समय समीमा की बैठक में लंबित प्रकरणों सहित गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, जल जीवन मिशन और मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना की गहन समीक्षा कर योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत स्वीकृत सभी कार्य प्रांरभ कर दिए गए है। अब तक 152 कार्य पूर्ण हो चुके है। कुल 440 कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। कलेक्टर ने गौधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए कृषि विभाग के अधिकारी को जैविक खाद निर्माण में प्रगति लाने, सेवा सहकारी समितियों के माध्यमों से जैविक खाद का उठाव कराने और उद्यानिकी सहित अन्य विभागों को जैविक खाद का उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समय सीमा में लंबित आमजनों से प्राप्त आवेदनों के शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने कौशल विकास के अधिकारी को जिले में रोजगार एवं स्वरोजगार कैंप की आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में सभी अधिकारियों को मुख्यालय में निवास निवास करने के कड़े निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों की गहन समीक्षा की
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जनसंपर्क विभाग के कामकाज एवं जनहित और जनसमस्याओं से जुड़ी समाचार पत्रों एवं संचार के अन्य माध्यमों से प्रकाशित खबरों की गहनता से समीक्षा की। कलेक्टर ने समाचार पत्रों की समीक्षा करते हुए जनहित से जुड़ी सभी समस्याओं का शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर द्वारा जनहित से जुड़ी आंचलिक खबरों का संज्ञान लिया जाता है तथा संबंधित विभागों को निराकरण एवं कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए जाते है।