कवर्धा में निकली ‘सिंदूर शौर्य यात्रा’, मातृशक्ति ने किया भारतीय सेना को नमन

[ad_1]
कवर्धा। भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य और बलिदान को समर्पित एक अनूठी पहल के अंतर्गत कवर्धा की मातृशक्ति द्वारा सिंदूर शौर्य यात्रा का आयोजन 24 मई को किया गया। यह यात्रा भारतीय सेना के प्रति कृतज्ञता अर्पित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच, कबीरधाम के तत्वावधान में आयोजित की गई थी।
यात्रा की शुरुआत श्रीराम मंदिर, पुराना कचहरी से हुई और यह युनियन चौक, राधाकृष्ण मंदिर, करपात्री चौक, शीतला माता मंदिर, सराफा लाइन, आजाद चौक और गुरुनानक गेट होते हुए गांधी मैदान में एक सभा के रूप में संपन्न हुई। इस अवसर पर सैनिक कल्याण परिषद से जुड़े पूर्व सैनिकों का सम्मान भी किया गया।
सभा की मुख्य वक्ता, शासकीय महाविद्यालय लोहारा की प्राचार्य कांति सिंह परिहार ने ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार भारत की महिला सैनिकों ने इस अभियान में निर्णायक भूमिका निभाई। उन्होंने भारतीय सेना की रणनीतिक, सैन्य और कूटनीतिक क्षमता की भी विस्तार से चर्चा की।
यात्रा मार्ग पर विभिन्न चौक-चौराहों पर माइक के माध्यम से आमजनों को ऑपरेशन सिंदूर के महत्व और सेना की उपलब्धियों की जानकारी दी गई। बताया गया कि किस प्रकार भारतीय सेना ने अपने अद्वितीय पराक्रम से पाकिस्तान के नौ सैन्य अड्डों को नष्ट कर एक ऐतिहासिक विजय प्राप्त की।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। सभा का मंच संचालन नम्रता मोदी ने किया। यात्रा को सफल बनाने में सतविंदर पाहुजा, रानी पाली, लता बैस, अदिति मिश्रा, सुरेखा पाली, अदिति कश्यप, सविता ठाकुर, मनीषा साहू, मंजू पाटस्कर और आरती कौशिक सहित अनेक महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
[ad_2]
Source link
