
- कबीरधाम | सार्वजनिक शांति भंग करने और आम लोगों में भय का माहौल बनाने वालों के खिलाफ कबीरधाम पुलिस ने निर्णायक कदम उठाते हुए घुघरी रोड क्षेत्र से 7 युवकों एवं 1 नाबालिग को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई जिले में बढ़ती शिकायतों के बाद की गई।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कुछ युवक सड़क पर लोगों को रोककर अनावश्यक विवाद कर रहे थे और अनुशासनहीन गतिविधियों में लिप्त थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए संयुक्त पुलिस टीम ने पहले क्षेत्र की रेकी की, फिर योजनाबद्ध तरीके से शाम को दबिश और रात में कॉम्बिंग गश्त चलाकर सभी आरोपियों को पकड़ लिया।
जांच में सामने आया कि आरोपित लगातार सार्वजनिक स्थानों पर उपद्रव कर रहे थे, जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका बनी हुई थी। दो आरोपी आदतन बदमाश पाए गए हैं। सभी वयस्क आरोपियों पर धारा 170 बीएनएसएस के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है, जबकि नाबालिग को परिजनों को सौंपकर समझाइश दी गई।
पुलिस प्रशासन ने दोहराया है कि जिले में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता या सार्वजनिक शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर सुरक्षित वातावरण बनाए रखा जा सके।




