
कवर्धा, 30 जनवरी 2026। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देश पर कबीरधाम पुलिस ने अनुशासनहीनता के विरुद्ध कड़ा कदम उठाते हुए आरक्षक 126 अभिषेक लकड़ा को सेवा से पदच्युत कर दिया है। आरोप है कि आरक्षक ने वर्दी में सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर आम नागरिकों से अभद्र व्यवहार किया।
दिनांक 30 अप्रैल 2025 की घटना की विभागीय जांच में आरोप पूर्णतः प्रमाणित पाए गए। चिकित्सकीय परीक्षण में भी अत्यधिक नशे की पुष्टि हुई। जांच में यह भी सामने आया कि संबंधित आरक्षक पूर्व में कई बार अनुशासनहीनता का दोषी रहा है और उस पर पहले ही 7 निंदाएं व 2 वेतनवृद्धि रोके जाने की कार्रवाई हो चुकी थी।
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि शराब सेवन, कर्तव्यच्युति व अनुशासनहीनता पर कबीरधाम पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति है। इससे पूर्व भी ऐसे मामलों में तीन आरक्षकों को सेवा से हटाया जा चुका है।
कबीरधाम पुलिस ने दो टूक चेतावनी दी है कि भविष्य में ड्यूटी के दौरान शराब सेवन या मर्यादा भंग करने वालों के विरुद्ध सीधे बर्खास्तगी जैसी कठोर कार्रवाई की जाएगी।





