
कवर्धा, 29 जनवरी 2026। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने एसआईआर 2026 के अंतर्गत रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की है। विधानसभा क्षेत्र 71–पंडरिया के लिए अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया संदीप ठाकुर तथा विधानसभा क्षेत्र 72–कवर्धा के लिए अनुविभागीय अधिकारी कवर्धा चेतन साहू को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 36 सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।





