कबीरधामतरेगांव जंगलपंडरिया
हाथी की सुरक्षा के लिए 10 गांवों की बिजली सप्लाई बंद, पंडरिया ब्लॉक में तीन दिन बाद मूवमेंट से ओझल
घनी आबादी और खेतों के बीच घूमता रहा हाथी, पगमार्ग के सहारे तलाश जारी

- सी जी ऐन न्यूज़ | पंडरिया
पंडरिया ब्लॉक के रिहायशी इलाकों में पिछले तीन दिनों से विचरण कर रहा हाथी शुक्रवार सुबह अचानक लोगों की नजरों से ओझल हो गया। हाथी गन्ने के खेतों और घनी आबादी के बीच छिपकर घूम रहा था, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ था। वन विभाग की टीम पिछले 24 घंटे से लगातार उसकी निगरानी और तलाश में जुटी रही।
गुरुवार रात गांगपुर क्षेत्र में हाथी की आखिरी झलक देखी गई थी, जिसके बाद उसके तरेगांव रेंज की ओर बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। वन विभाग के अनुसार फिलहाल हाथी के केवल पगमार्ग ही मिले हैं, जिनके आधार पर उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है।
हाथी और ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने एहतियातन गांगपुर, बिरमपुर, लाडंगपुर, लडुवा, रोहरा, मोतिमपुर, कुबा और बिनौरी सहित लगभग 10 गांवों में गुरुवार रात बिजली सप्लाई बंद कर दी। यह कदम कम ऊंचाई पर फैले बिजली तारों से हाथी को करंट लगने की आशंका को देखते हुए उठाया गया।
वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि हाथी द्वारा अब तक किसी भी प्रकार का बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। न तो किसी घर को क्षति हुई है और न ही खेतों को।
वन विभाग की टीमें ग्राम मड़ामड़ा, बिनौरी, घोघरा और तरेगांव रेंज के आसपास लगातार सर्चिंग कर रही हैं। एसडीओ वन सुयश धर दिवान ने बताया कि शुक्रवार सुबह से हाथी की तलाश जारी है और ग्रामीणों को मुनादी के जरिए सतर्क किया जा रहा है। फिलहाल हाथी से किसी तरह की जनहानि या संपत्ति नुकसान की सूचना नहीं मिली है।




