कबीरधामबोडला

क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे पुलिस कप्तान डॉ अभिषेक पल्लव।*

फाइनल मैच में जीत हासिल करने वाले टीम को किया गया पुरस्कृत।*

कवर्धा- बोड़ला अनु. विभाग के थाना चिल्फी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कबीरपथरा में दिनांक-01.06.2023 से 05.06.2023 तक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सामुदायिक पुलिसिंग के तहत किया गया था। जिसके फाइनल मैच में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने स्वयं पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा ग्राम कबीरपथरा जाकर ग्राम वासियों एवं खिलाड़ियों से मुलाकात कर वनांचल ग्राम वासियों के बीच बैठकर क्रिकेट के फाइनल मैच का आनंद लिया गया। जिसके पश्चात क्रिकेट प्रतियोगिता देखने आये वनांचल क्षेत्र के ग्रामवासी महिला/पुरुष एवं बच्चों को अपना परिचय देते हुए कहा गया कि कबीरधाम पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किये मुझे मात्र 10 दिन हुआ है। मुझे बहुत खुशी है, कि ग्राम कबीरपथरा में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्राम वासियों के सहयोग से किया गया है। जिसमें काफी जोश के साथ खिलाड़ी क्रिकेट का खेल खेल रहे हैं, वनांचल क्षेत्र के अंदर अंदर के गाँव में बच्चे खेल के प्रति रुचि दिखाकर विभिन्न खेलों में हिस्सा ले रहे हैं, यह बहुत अच्छी बात है। खेल खेलना चाहिए खेल हमें अनुशासित रहना सिखाता है, जीत हासिल करने पर अत्यंत प्रसन्न होकर हारी हुई टीम को नीचा नहीं दिखाना चाहिए क्योंकि खेल में हार और जीत लगा रहता है। आज जो टीम हारी है, वह निश्चित ही अगली बार कड़ी मेहनत कर जीत सकती है। इस मैदान के खिलाड़ी मुझे पूर्णता अनुशासित लगे, जिन्होंने अपना बेहतर प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने के लिए एकजुट होकर टीम भावना से क्रिकेट का खेल खेले हैं।
अवैध मादक पदार्थ शराब, गाँजा के नशे से वनांचल क्षेत्र वासियों को दूर रहना चाहिए कहते हुए कहा गया कि मुझे जानकारी दिया गया है, कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा वनांचल क्षेत्र में शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करते हैं। शराब सेवन कर लड़ाई झगड़ा करने से सभी को बचना चाहिये। ताकि थाने में आपके विरुद्ध कोई अपराध पंजीबद्ध ना हो। स्वयं नशे की लत से दूर रहकर समाज को नशा मुक्त अपराध मुक्त बनाने का पूर्ण प्रयास करना चाहिये।
मैं बस्तर में भी रह चुका हूँ, वहां के अपेक्षा यहां विकास काफी ज्यादा है, क्योंकि लोग ज्यादा जागरूक हैं, रोड, गाँव गाँव तक पहुंच गया है। लोग बिजली की मांग रखते हैं, रोड की मांग रखते हैं, अपने अधिकारों को भली-भांति जानते हैं, मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। मोटरसाइकिल चलाते हैं, इसका मतलब है, लोग इन जरूरी सुख सुविधाओं का महत्व भली-भांति जानते हैं। पुलिस का कर्तव्य होता है, कि वे क्षेत्र के आमजन को बुराइयों व अपराधिक प्रवृत्ति से बचाव हेतु जागरूक करें, जिसके लिए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत समय-समय पर वनांचल क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर वनांचल क्षेत्र के आम जनों को जागरूक किया जा रहा है। उक्त आयोजन के कारण आप सबको पुलिस से जुड़ने का मौका मिलता है, और हमें सीधा आप सबसे। इसलिए वनांचल क्षेत्र वासियों को पता होना चाहिए कि कौन हमारे हित के लिये है, और कौन हमारा अहित चाहता है। शासन की बहुत सी योजनाएं आप लोगों के हितों के लिए बनाया गया है।जिसका आप सब को लाभ लेना चाहिये, कई सुविधाएं धीरे-धीरे गाँव तक पहुंचता हैं, क्योंकि कई गाँव पहाड़ों के बीच है, तो कोई घने जंगलों में इसका अर्थ यह नहीं है, कि कोई अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोग आप को गलत दिशा में चलने प्रेरित करें और आप तैयार हो जायें, बुरे कर्मों का फल भी अत्यंत ही बुरा और भयावा होता है। अपने बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रेरित करें, शिक्षित व्यक्ति ही बेहतर समाज का निर्माण करता है। कहकर क्रिकेट प्रतियोगिता में विजई रहे टीम को मोमेंटो व उचित इनाम से पुरस्कृत कर वन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ी को हेलमेट प्रदान किया गया।
इस अवसर पर थाना चिल्पी प्रभारी निरीक्षक श्री विकास बघेल एवं थाने व डी.आर.जी. की टीम तथा अधिक संख्या में वनांचल क्षेत्र के ग्राम वासी महिला/पुरुष व बच्चे उपस्थित रहे।

Advertisement Advertisement 2 Advertisement 3 Advertisement 4

Brajesh Gupta

Editor, cgnnews24.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button