
कबीरधाम। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने अपनी लंबित चार सूत्रीय मांगों को लेकर 17 जनवरी को एक दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है। फेडरेशन के कबीरधाम जिला अध्यक्ष प्रेम नारायण शर्मा के नेतृत्व में जिले के हजारों सहायक शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर आंदोलन में शामिल होंगे। हड़ताल का मुख्य आयोजन स्थल राजमहल चौक स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण को बनाया गया है।
फेडरेशन की प्रमुख मांगों में मोदी की गारंटी के तहत किए गए वादों को लागू करना, सहायक शिक्षकों की वर्षों से लंबित वेतन विसंगति को दूर करना, क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करना, टीईटी की अनिवार्यता समाप्त करना तथा VSK ऐप के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध शामिल है। जिला अध्यक्ष ने बताया कि बार-बार आश्वासन के बावजूद सरकार ने वेतन विसंगति पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जिससे शिक्षक आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि हड़ताल के कारण जिले के अधिकांश स्कूल बंद रहेंगे और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। आंदोलन को सफल बनाने के लिए चारों ब्लॉकों के अध्यक्षों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। ब्लॉक अध्यक्ष लगातार शिक्षकों से संपर्क कर अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं।
इस आंदोलन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष प्रेम नारायण शर्मा के साथ कवर्धा ब्लॉक अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह चंद्रवंशी, लोहारा ब्लॉक अध्यक्ष राजेश मिश्रा, पंडरिया ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिंह ठाकुर, बोड़ला ब्लॉक अध्यक्ष धरमू कुर्रे एवं फेडरेशन के अन्य पदाधिकारी करेंगे। फेडरेशन को उम्मीद है कि जिले के हजारों शिक्षक इस आंदोलन में शामिल होकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित करेंगे।





