
पाण्डातराई | 14 जनवरी 2026
थाना पाण्डातराई क्षेत्र अंतर्गत खेत संबंधी विवाद में एक अधियारा द्वारा खेत मालिक पर जानलेवा हमला किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त धारदार फरसा जब्त कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बोईरकछरा निवासी निर्मल मिश्रा (58 वर्ष) ने थाना पाण्डातराई में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13 जनवरी की दोपहर लगभग 2.30 बजे वह अपने खेत में रखे पैरा को हटवा रहा था। इसी दौरान उसका पूर्व अधियारा उमेश नेताम मौके पर पहुंचा और पैरा हटाने को लेकर गाली-गलौज करने लगा। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने गन्ना काटने के धारदार फरसा से उसकी गर्दन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
हमले से बचाव करते समय फरसा प्रार्थी के बाएं कान में लगा, जिससे कान कट गया। इसके अलावा बाएं हाथ की दो उंगलियों सहित हाथ में गंभीर चोटें आईं। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना पाण्डातराई में अपराध क्रमांक 08/2026 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1), 296, 351(3) एवं आर्म्स एक्ट की धारा 25 व 27 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के निर्देश पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी उमेश नेताम को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध स्वीकार किया। आरोपी के मेमोरेंडम कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त गन्ना काटने का धारदार फरसा बरामद किया गया।
पुलिस ने आरोपी को 14 जनवरी 2026 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से जेल वारंट जारी होने पर उसे जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सहित पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
कबीरधाम पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस प्रकार के गंभीर अपराधों में कठोर वैधानिक कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।



