कलेक्टर गोपाल वर्मा ने समय-सीमा की बैठक लेकर विकास कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा की

कवर्धा, 13 जनवरी 2025।
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर कबीरधाम जिले में संचालित विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं तथा निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में लंबित प्रकरणों और विभिन्न विभागीय योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी) के अंतर्गत स्वीकृत आवासों की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि जिन हितग्राहियों को आवास स्वीकृत हो चुके हैं, उनके निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराए जाएं। उन्होंने कहा कि आवास निर्माण की प्रतिदिन समीक्षा की जाए तथा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए समय-सीमा में कार्य पूर्ण कराया जाए, ताकि पात्र हितग्राहियों को समय पर आवास उपलब्ध हो सके।
जनमन योजना के अंतर्गत जिले में चल रहे विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को सभी कार्य समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कार्ड निर्माण की प्रगति की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि छूटे हुए पात्र हितग्राहियों के कार्ड शीघ्र बनाए जाएं। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों, विद्यालयों और ग्राम पंचायतों में विशेष शिविरों के माध्यम से प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए गए।
पीएम सूर्यघर योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिले के नागरिकों को इस योजना की प्रक्रिया और लाभों की व्यापक जानकारी दी जाए। उन्होंने गांव-गांव में प्रचार-प्रसार बढ़ाकर अधिक से अधिक लोगों को सोलर पैनल लगाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
धान खरीदी, उठाव और भंडारण व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने समिति प्रबंधकों एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि धान का उठाव तेज गति से किया जाए। उन्होंने अवैध धान परिवहन, कोचियों एवं बाहरी धान की खरीद-फरोख्त पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए और शेष खरीदी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने को कहा।
इसके अलावा समाज कल्याण, आरटीओ, पशुपालन, उद्यानिकी, आदिवासी विकास, खाद्य और श्रम विभाग सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की भी समीक्षा की गई तथा लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर कलेक्टर विनय पोयाम, नरेन्द्र पैकरा, पंडरिया एसडीएम संदीप ठाकुर, बोड़ला एसडीएम सागर सिंह, कवर्धा एसडीएम चेतन साहू और सहसपुर लोहारा एसडीएम शिल्पा देवांगन सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।





