
कवर्धा, 09 जनवरी 2026।
भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित, कवर्धा द्वारा उन अंशधारी सदस्यों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है, जो लंबे समय से कारखाने को गन्ना आपूर्ति नहीं कर रहे हैं। इससे कारखाने को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप गन्ना प्राप्त नहीं हो पा रहा है, जिससे पेराई कार्य प्रभावित हो रहा है।
कारखाना द्वारा किए गए सर्वेक्षण में यह पाया गया कि अनेक अंशधारी सदस्य वर्षों से अपने उत्पादन का गन्ना कारखाने को उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। इस विषय पर कारखाना के संचालक मंडल की 123वीं बैठक दिनांक 05 जनवरी 2024 को आयोजित की गई।
बैठक में प्रस्ताव क्रमांक 01 के अंतर्गत यह निर्णय लिया गया कि ऐसे अंशधारी सदस्य, जो लगातार गन्ना विक्रय नहीं कर रहे हैं, वे कारखाने की उपविधि में निहित प्रावधान क्रमांक 7(2)(द) के अंतर्गत सदस्य बने रहने हेतु निर्धारित शर्तों का पालन नहीं कर रहे हैं। अतः उपविधि क्रमांक 9(ब)(5) के अनुसार ऐसे सदस्यों की सदस्यता समाप्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है।





