कवर्धा -: पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में थाना तरेगांव जंगल क्षेत्र के अपराध क्रमांक 32/2019 (धारा 3, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 एवं धारा 38(2) विधिविरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1967) के अंतर्गत जप्त विस्फोटक सामग्री का आज सुरक्षित नष्टीकरण किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड (BDS) टीम द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों एवं मानक संचालन प्रक्रिया का पूर्ण पालन करते हुए 05 नग इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर एवं टॉप टाइगर बम (पटाखा) को सुरक्षित स्थान पर नियंत्रित ढंग से नष्ट किया गया।
इस कार्रवाई हेतु पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला अखिलेश कौशिक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। नष्टीकरण की संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान आमजन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई तथा क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर सतर्कता सुनिश्चित की गई।
स्पष्टीकरण:
डेटोनेटर अत्यंत संवेदनशील विस्फोटक उपकरण होता है, जिसका उपयोग आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) सहित अन्य विस्फोटक साधनों को सक्रिय करने में किया जाता है। इस प्रकार के उपकरणों का उपयोग नक्सली एवं उग्रवादी संगठनों द्वारा किया जाना पाया गया है। समय पर सुरक्षित नष्टीकरण से संभावित दुर्घटनाओं एवं जान-माल की क्षति को रोका गया।





