श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल में ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ एवं 100 दिवसीय बाल विवाह रोकथाम अभियान पर जागरूकता कार्यक्रम

कवर्धा -: छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित 100 दिवसीय बाल विवाह रोकथाम अभियान के अंतर्गत आज शहर के प्रमुख सी.बी.एस.ई. विद्यालय श्री रामकृष्ण पब्लिक स्कूल में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को बाल विवाह के दुष्परिणामों से अवगत कराना तथा ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ अभियान के महत्व को रेखांकित करना रहा।
विद्यालय के प्रार्थना स्थल पर सभी विद्यार्थियों को कतारबद्ध कर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय की प्राचार्या एवं विद्यालय के संचालक की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत डीआरडब्ल्यू श्री विनय जंघेल के उद्बोधन से हुई। उन्होंने विद्यार्थियों को बाल विवाह से होने वाले सामाजिक, शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य संबंधी दुष्प्रभावों की जानकारी दी तथा बाल विवाह से जुड़े अपराधों पर लागू कानूनी प्रावधानों, धाराओं एवं न्यायिक कार्यवाही के बारे में विस्तार से बताया।
अपने संबोधन के अंत में श्री जंघेल ने उपस्थित समस्त विद्यार्थियों को बाल विवाह रोकथाम हेतु शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में उनके साथ अविनाश ठाकुर एवं मिशन समन्वयक श्री घनश्याम साहू भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी और सकारात्मक सोच विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।





