कवर्धा बस स्टैंड में गुंडागर्दी का वीडियो वायरल

ग्राउंड रिपोर्ट / ब्रजेश गुप्ता
कवर्धा बस स्टैंड पर नशेड़ियों के गैंग ने चार लोगों पर लाठी और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। बताया जाता है कि पीड़ित सुदर्शन चंद्रवंशी सुलभ शौचालय गए थे, तभी कुछ नशेड़ियों ने उनकी जेब से पैसे छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपियों ने अपने साथियों को बुला लिया और मारपीट शुरू कर दी। इस हमले में सुदर्शन चंद्रवंशी के हाथ में गंभीर चोट जबकि राजेंद्र चंद्रवंशी के सिर पर गहरी चोट आई।
घटना का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड होकर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और पीड़ितों ने सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि बस स्टैंड स्थित सुलभ शौचालय के पास खुले में गांजा और अन्य नशे का सामान बेचा जाता है। रेवाबंद तालाब किनारे दिनदहाड़े नशाखोरी की शिकायतें भी सामने आती रही हैं, जबकि पास ही उपमुख्यमंत्री का निवास होने के बावजूद पुलिस की मौजूदगी बेहद कम है।
कवर्धा बस स्टैंड शहर का सबसे व्यस्त इलाका होने के बाद भी यहां पुलिस सहायता केंद्र मौजूद नहीं है। पहले बना केंद्र LPG सिलेंडर में आग लगने की घटना के बाद जल गया था और अब तक नया केंद्र स्थापित नहीं किया गया। इससे अपराधियों के हौसले बढ़े हुए हैं और नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।





