
कवर्धा / बेमेतरा-: सरकारी विभागों के कर्मचारियों ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर तीन दिवसीय आंदोलन शुरू कर दिया है। हड़ताल के पहले दिन कलेक्ट्रेट सहित अधिकांश कार्यालयों में काम पूरी तरह ठप रहा। आय-जाति-निवास सहित करीब 300 फाइलें लंबित रहीं, वहीं राजस्व कोर्ट में 3,959 मामलों की सुनवाई प्रभावित हुई।
कवर्धा में कर्मचारी राजीव गांधी पार्क में धरने पर बैठे रहे, जिससे जरूरी काम के लिए पहुंचे लोग पूरे दिन भटकते रहे। फेडरेशन पदाधिकारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने पर आंदोलन अनिश्चितकालीन किया जा सकता है। बेमेतरा में भी तहसील, एसडीएम कार्यालय व अन्य विभागों में कार्य नहीं हो सका, लोग मायूस लौटे।
प्रमुख मांगें
केंद्र के समान महंगाई भत्ता लागू करने की मांग
चार स्तरीय समयमान वेतनमान लागू किया जाए
विभिन्न संवर्गों की वेतन विसंगति दूर हो, पिंगुआ कमेटी रिपोर्ट सार्वजनिक हो
पहली नियुक्ति तिथि से सेवा लाभ मिले
पंचायत सचिवों का शासकीयकरण
दैनिक, अनियमित व संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण




